Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Holi Train Seat Availability: दिल्ली-UP और बिहार के यात्रियों के लिए खुशखबरी! इन 33 ट्रेनों में बर्थ अभी भी खाली

    Updated: Fri, 22 Mar 2024 03:42 PM (IST)

    भारतीय रेलवे की ओर से चलाई जाने वाली पटना-आनंद विहार गया-आनंद विहार आरा-आनंद विहार रक्सौल-हावड़ा दानापुर-पूणे जयनगर-तिनसुकिया दानापुर-लोकमान्य तिलक दानापुर-जबलपुर पटना-विशाखापटनम दानापुर-कोटा दानापुर-अहमदाबाद सहित कई ट्रेनों में अभी भी बर्थ खाली है। इसके अलावा राजगीर मुजफ्फरपुर गया आरा रक्सौल समस्तीपुर सहरसा बरौनी एवं सीतामढ़ी से खुलने वाली ट्रेनों में भी अभी बर्थ खाली है। विभिन्न ट्रेनों की लिस्ट खबर में दी गई है।

    Hero Image
    दिल्ली-UP और बिहार के यात्रियों के लिए खुशखबरी! इन 33 ट्रेनों में बर्थ अभी भी खाली

    जागरण संवाददाता, पटना। Holi Special Trains Seat Availability होली के दौरान बिहार के विभिन्न शहरों से चलाई जाने वाली 33 ट्रेनों में अभी भी काफी बर्थ खाली है। यात्री उसमें अपनी टिकट की बुकिंग करा सकते हैं। इसमें से कई ट्रेन पटना जंक्शन एवं दानापुर से खुलने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा राजगीर, मुजफ्फरपुर, गया, आरा, रक्सौल, समस्तीपुर, सहरसा, बरौनी एवं सीतामढ़ी से खुलने वाली ट्रेनों में भी अभी बर्थ खाली है।

    भारतीय रेलवे की ओर से चलाई जाने वाली पटना-आनंद विहार, गया-आनंद विहार, आरा-आनंद विहार, रक्सौल-हावड़ा, दानापुर-पूणे, जयनगर-तिनसुकिया, दानापुर-लोकमान्य तिलक, दानापुर-जबलपुर, पटना-विशाखापटनम, दानापुर-कोटा, दानापुर-अहमदाबाद सहित कई ट्रेनों में अभी भी बर्थ खाली है।

    विभिन्न ट्रेनों की जानकारी

    • पटना-आनंद विहार 23,24,28, 30 एवं 31 मार्च को चलाई जाएगी।
    • दानापुर-आनंद विहार 24 एवं 31 मार्च को चलाई जाएगी।
    • दानापुर-पूणे 25 मार्च को चलाई जाएगी।
    • दानापुर-लोकमान्य तिलक 22 एवं 29 मार्च को चलाई जाएगी।
    • दानापुर-जबलपुर 25 मार्च को चलाई जाएगी।
    • पटना-विशाखापटनम 28 मार्च को चलाई जाएगी।
    • दानापुर-कोटा 22 एवं 26 मार्च को चलेगी।
    • पटना-पुरी 26 मार्च को चलाई जाएगी।
    • दानापुर-अहमदाबाद-25 मार्च एवं दानापुर-भगत की कोठी तक जाने वाली गाड़ी 28 मार्च को चलाई जाएगी।
    • सहरसा-आनंद विहार 27 मार्च को चलाई जाएगी।

    ये भी पढ़ें- Train Ticket News: मेट्रो कार्ड की तर्ज पर ट्रेन में सफर के लिए मिलेगा टिकट, रेलवे बोनस भी देगा

    ये भी पढ़ें- Bihar Trains Cancelled: 10 दिनों तक पांच जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें रद्द, कई के बदले मार्ग; देखें पूरी लिस्ट