Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Trains Cancelled: 10 दिनों तक पांच जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें रद्द, कई के बदले मार्ग; देखें पूरी लिस्ट

    Updated: Thu, 21 Mar 2024 03:32 PM (IST)

    पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए बताया कि 21 से 31 मार्च तक पांच जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों को रद्द किया गया है। वहीं कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। वहीं उधना से बरौनी एवं समस्तीपुर के मध्य दो जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें परिचालित की जाएगी।

    Hero Image
    10 दिनों तक पांच जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें रद्द, कई के बदले मार्ग; देखें पूरी लिस्ट

    जागरण टीम, मुजफ्फरपुर/समस्तीपुर। पूर्व मध्य रेल के सोनपुर, समस्तीपुर, दानापुर रेलमंडलों से चलने वाली आधा दर्जन पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने इस संबंध में जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए बताया कि 21 से 31 मार्च तक पांच जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों को रद्द किया गया है। वहीं, कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है।

    ये ट्रेनें की गईं रद्द

    • 05505 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
    • 05233 बरौनी-समस्तीपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल
    • 05234 समस्तीपुर-बरौनी डेमू पैसेंजर स्पेशल
    • 05245 सोनपुर-छपरा मेमू पैसेंजर स्पेशल
    • 05246 छपरा-सोनपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
    • 05506 मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल

    आंशिक समापन वाली ट्रेनें

    • 03218 दानापुर-बरौनी मेमू पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन मोकामा में किया जाएगा।
    • 03284 पटना-बरौनी मेमू पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन विद्यापति धाम में किया जाएगा।

    आंशिक प्रारंभ कर चलाई जाने वाली ट्रेनें

    • 03217 बरौनी-दानापुर मेमू पैसेंजर स्पेशल का आंशिक प्रारंभ मोकामा से किया जाएगा।
    • 03283 बरौनी-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल का आंशिक प्रारंभ विद्यापति धाम से किया जाएगा।

    उधना से समस्तीपुर और बरौनी के लिए चलेगी होली स्पेशल ट्रेनें

    होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को लेकर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया है। उधना से बरौनी एवं समस्तीपुर के मध्य दो जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें परिचालित की जाएगी। ट्रेन संख्या 09097/09098 उधना-बरौनी-उधना स्पेशल का परिचालन होगा। ट्रेन संख्या 09097 उधना-बरौनी स्पेशल उधना से 21 मार्च (गुरुवार) को सुबह 11:00 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार को संध्या 06:00 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए रात्रि 09:00 बजे बरौनी पहुंचेगी।

    ट्रेन संख्या 09098 बरौनी-उधना स्पेशल बरौनी से 22 मार्च (शुक्रवार) को रात्रि 11:00 बजे प्रस्थान कर शनिवार की रात्रि 01:10 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए रविवार को सुबह 10:00 बजे उधना पहुंचेगी।ट्रेन संख्या 09009/09010 उधना-समस्तीपुर-उधना स्पेशल जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-दीनदयाल उपाध्याय-आरा-पाटलिपुत्र-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर के रास्ते परिचालित होगी।

    ट्रेन संख्या 09009 उधना-समस्तीपुर स्पेशल उधना से 22 मार्च (शुक्रवार) को रात्रि 10:10 बजे प्रस्थान कर रविवार को रात्रि 02:20 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए सुबह 05:30 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 09010 समस्तीपुर-उधना स्पेशल समस्तीपुर से 24 मार्च (रविवार) को सुबह 07:30 बजे प्रस्थान कर 10:20 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए सोमवार को संध्या 05:00 बजे उधना पहुंचेगी।

    ये भी पढ़ें- Train for Bihar: होली पर बिहार आने वालों की टेंशन खत्म... इन शहरों से 67 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन, देखें पूरी लिस्ट

    ये भी पढ़ें- Train Ticket Price: रेलवे यात्रियों को बड़ी राहत! पैसेंजर ट्रेनों से हटा स्पेशल का दर्जा, टिकट की कीमतों में आई कमी