NEET पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा, तीन करोड़ रुपये में हुई थी डील
NEET पेपर लीक मामले में पटना पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार पेपर लीक के लिए तीन करोड़ रुपये में डील हुई थी। इस गिरोह के एक बड़े अपराधी को पुलिस ने पकड़ लिया है।
पटना [जेएनएन]। नीट के पेपर लीक की डील तीन करोड़ रुपये में हुई थी। इस मामले में पटना पुलिस ने शेखपुरा जिले के एक कोचिंग संचालक ललित विजय को हिरासत में लिया है। ललित को उसके रिश्तेदार लल्लू और छात्र चंदन सर के नाम से बुलाते हैं। हालांकि, एसएसपी मनु महाराज ने गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है।
शेखपुरा में ललित के पकड़े जाने के बाद चर्चा रही कि नीट के पेपर की डील तीन करोड़ रुपये में हुई थी। उसमें से ललित को सवा करोड़ रुपये मिलने वाले थे। सूत्रों की मानें तो पेपर लीक होने के बाद जालसाज प्रश्नों के जवाब उसे वाट्सएप करते। इसके बाद वह अभ्यर्थियों को भेजता। पुलिस ने उसके पास से कोचिंग और अभ्यर्थियों से जुड़े कागजात, कंप्यूटर, हार्ड-डिस्क जब्त की है।
ग्राहक बन ललित तक पहुंची पुलिस
पुलिस ने ग्राहक बनकर ललित को दबोचा। इस सिलसिले में गिरफ्तार लॉ छात्र अविनाश रोशन के मोबाइल से पुलिस ने ललित का नंबर निकाला। इसके बाद एक पुलिसकर्मी ने उससे ग्राहक बनकर नीट का पेपर मांगा। सूत्रों की मानें तो ललित ने 10 लाख रुपये की मांग की थी। पुलिस ने मोबाइल के टावर लोकेशन के आधार पर उसका ठिकाना ढूंढा।
बताया जा रहा है कि पटना में साथियों की गिरफ्तारी के बाद ललित मंगलवार की रात शेखपुरा से भागने की फिराक में था। हालांकि, पुलिस ने उसे शेखपुरा कलेक्ट्रेट के सामने सतबिगही इलाके में पकड़ लिया। शेखपुरा में उसकी कत्यायनी इंस्टीच्यूट के नाम से कोचिंग है।
हल्द्वानी पुलिस कर चुकी है छापेमारी
मूलरूप से पंडारक थानान्तर्गत पुनारख गांव का रहने वाला ललित पिछले तीन सालों से शेखपुरा में कोचिंग चला रहा है। वहां के कोशुंभा गांव में उसका ननिहाल है। सूत्र बताते हैं कि दो साल पहले एनआइओएस की परीक्षा में धांधली करने के आरोप में ललित का रिश्तेदार गिरफ्तार होकर जेल गया था।
यह भी पढ़ें: फेसबुक पर लड़कियों से दोस्ती के लिए क्या-क्या करते हैं लड़के, जानिए
बड़ी बात है कि पिछले वर्ष नीट पेपर लीक करने के मामले में भी उत्तराखंड की हल्द्वानी पुलिस ने शेखपुरा में छापेमारी की थी। बताया जाता है कि ललित के तार सरकारी नौकरी दिलाने का दावा करने वाले गिरोह से भी जुड़े हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।