Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Darbhanga AIIMS: दरभंगा के शोभन में बनेगा राज्य का दूसरा एम्स, 150 एकड़ जमीन पर चार साल में बनकर होगा तैयार

    By Sunil RajEdited By: Prateek Jain
    Updated: Mon, 23 Jan 2023 10:33 PM (IST)

    Darbhanga AIIMS बिहार में दूसरे एम्स का निर्माण दरभंगा के शोभन में होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की स्वीकृति के बाद स्वास्थ्य विभाग ने दरभंगा के बहादुरपुर अंचल के शोभन बाइपास पर एम्स के लिए 150 एकड़ जमीन देने का प्रस्ताव स्वीकृत किया है। (सांकेतिक तस्‍वीर)

    Hero Image
    बिहार में दूसरे एम्स का निर्माण दरभंगा के शोभन में होगा।

    पटना, राज्य ब्यूरो: बिहार में दूसरे एम्स का निर्माण दरभंगा के शोभन में होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की स्वीकृति के बाद स्वास्थ्य विभाग ने दरभंगा के बहादुरपुर अंचल के शोभन बाइपास पर एम्स के लिए 150 एकड़ जमीन देने का प्रस्ताव स्वीकृत किया है। शोभन में जमीन आवंटन के साथ ही एम्स निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय कैबिनेट ने वर्ष 2020 में दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का प्रस्ताव स्वीकृत किया था। 1264 करोड़ की लागत से बनने वाले एम्स के लिए जमीन आवंटन राज्य सरकार को करना था। प्रारंभ में दरभंगा मेडिकल कालेज अस्पताल परिसर की जमीन से 82 एकड़ जमीन देने पर सहमति बनी थी। यहां मिट्टी की भराई का कुछ काम भी हुआ, लेकिन बाद में मामला ठंडे बस्ते में चला गया।

    समाधान यात्रा में सीएम ने जमीन चिह्नित करने की कही थी बात

    महीने भर पहले दरभंगा के डीएम ने दरभंगा में बंद पड़ी अशोक पेपर मिल की जमीन पर दरभंगा एम्स का निर्माण करने का प्रस्ताव दिया था। जिसके बाद यह कयास लग रहे थे कि दरभंगा में एम्स का निर्माण अशोक पेपर मिल पर ही होगा, लेकिन इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दरभंगा जिले के समाधान यात्रा में पहुंचे। यहां राज्य के दूसरे एम्स की जमीन को लेकर उन्होंने अधिकारियों के साथ चर्चा की। मुख्यमंत्री ने दरभंगा में ही घोषणा की कि राज्य सरकार जल्द ही केंद्र को एम्स निर्माण के लिए जमीन चिह्नित करके देगी।

    मुख्यमंत्री की सहमति प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग ने शोभन में जमीन चिह्नित करते हुए इसकी स्वीकृति दे दी है।विभाग की जानकारी के अनुसार, जमीन भराई के साथ निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। चार वर्ष में निर्माण पूरा करने का लक्ष्य है। दरभंगा एम्स में एमबीबीएस की 100 सीटों, बीएससी नर्सिंग की 60 सीटों पर नामांकन के साथ यहां एमडी-एमसीएच जैसे सुपर स्पेशलिटी अस्पताल भी होंगे।

    यह भी पढ़ें- Bihar: ललन सिंह ने कुशवाहा के बयान को नकारा, बोले- JDU का कोई नेता BJP के संपर्क में नहीं; जो थे वो चले गए