नीतीश के मंत्री ने अमित शाह को खुद जाकर दरभंगा एम्स की जमीन देखने की दी सलाह, JDU-BJP में वार-पलटवार जारी
Darbhanga AIIMS जल संसाधन मंत्री संजय झा ने शनिवार को कहा कि गृह मंत्री अमित शाह खुद एक बार दरभंगा जाकर यह देख लें कि एम्स के लिए राज्य सरकार ने जाे जमीन उपलब्ध करायी है वह किस तरह की है। इंजीनियर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद जमीन चिन्हित कर एम्स के लिए जमीन उपलब्ध करायी है। यही नहीं जो जमीन एम्स के लिए आवंटित की गयी है।

राज्य ब्यूरो, पटना: जल संसाधन मंत्री संजय झा ने शनिवार को कहा कि गृह मंत्री अमित शाह खुद एक बार दरभंगा जाकर यह देख लें कि एम्स के लिए राज्य सरकार ने जाे जमीन उपलब्ध करायी है वह किस तरह की है।
इंजीनियर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद जमीन चिन्हित कर एम्स के लिए जमीन उपलब्ध करायी है। यही नहीं जो जमीन एम्स के लिए आवंटित की गयी है, उसकी भराई के लिए 309 करोड़ रुपए से अधिक का राशि आवंटित कर निविदा भी कर दी है।
झंझारपुर की सभा में गृह मंत्री ने दरभंगा एम्स की जमीन की चर्चा की थी। गृह मंत्री के संबोधन के प्रत्युत्तर में जल संसाधन मंत्री ने यह बात कही।
'केंद्र के स्वीकृति देते ही शुरू हो जाएगा काम'
संजय झा ने कहा कि जैसे ही केंद्र सरकार वहां एम्स निर्माण को अपनी स्वीकृति देगी वहां मिट्टी भराई का काम आरंभ हो जाएगा।
जल संसाधन मंत्री ने कहा कि गृह मंत्री जिस प्रदेश से हैं वहां तो नर्मदा नदी के बीच में टापू पर दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी का निर्माण कराया गया है।
देश में अनेकों ऐसे उदाहरण मौजूद हैं, जिनमें पहाड़ों, नदियों और अत्यंत दुर्गम स्थलों पर भी विकास का इमारत खड़ी की गयी है। विदेश में तो सिंगापुर, हॉलैंड आदि का काफी बड़ा हिस्सा समुद्र को भरकर बसाया गया है।
'समुद्र भरकर शहर बसाया जा सकता है तो...'
मिथिला के लोग हैरान हैं कि जब समुद्र को भरकर शहर बसाया जा सकता है तो दरभंगा में आठ से दस फीट गहरी जमीन को भरकर एम्स क्यों नहीं बन सकता? जबकि उसी इलाके में दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज भी काम कर रहा है।
जल संसाधन मंत्री ने कहा कि दरभंगा में शोभन एकमी बाईपास के निकट एम्स के लिए जो जमीन दी गयी है वह आमस-दरभंगा फोर लेन से केवल तीन किमी दूर है।
मुख्यमंत्री खुद कई बार यह कह चुके हैं कि फोरलेन तक पहुंचने के लिए राज्य सरकार अपने संसाधन से संपर्कता के लिए सड़क बनाएगी। दरभंगा एयरपोर्ट भी नजदीक है।
यह भी पढ़ें- Bihar: MLC राधाचरण के बाद ED ने दो बालू कारोबारियों को किया गिरफ्तार, सोमवार को कोर्ट में किया जा सकता है पेश

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।