Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: MLC राधाचरण के बाद ED ने दो बालू कारोबारियों को किया गिरफ्तार, सोमवार को कोर्ट में किया जा सकता है पेश

    By Edited By: Prateek Jain
    Updated: Sat, 16 Sep 2023 11:09 PM (IST)

    ED Action In Bihar जदयू विधान पार्षद राधा चरण सेठ को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बालू सिंडिकेट और भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है। प्रवर्तन निदेशालय ने बिहार में बालू सिंडिकेट से जुड़े और दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों बालू कारोबारी आदित्य मल्टीकॉम से जुड़े हैं।

    Hero Image
    MLC राधाचरण के बाद ED ने दो बालू कारोबारियों को गिरफ्तार किया है।

    राज्य ब्यूरो, पटना: जदयू विधान पार्षद राधा चरण सेठ को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बालू सिंडिकेट और भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है।

    प्रवर्तन निदेशालय ने बिहार में बालू सिंडिकेट से जुड़े और दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों बालू कारोबारी आदित्य मल्टीकॉम से जुड़े हैं। गिरफ्तार बालू कारोबारियों में आदित्य मल्टीकॉम के निदेशक समूह के अधिकारी जगनारायण सिंह और सतीश कुमार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई प्रदेशों में फैला है कारोबार

    आदित्य मल्टीकॉम का कारोबार बिहार के साथ ही झारखंड और दूसरे अन्य कई प्रदेशों में फैला हुआ है। राधाचरण आदित्य मल्टीकॉम और ब्रॉडसन के साथ मिलकर अपना सिंडिकेट चलाते थे और इन कंपनियों में निवेश कर अवैध कमाई करते थे।

    कहा जाता है कि आदित्य मल्टीकॉम राधाचरण सेठ की सहयोगी कंपनी है। ईडी ने पिछले दिनों बालू सिंडिकेट से जुड़े लोगों के ठिकाने पर छापा मारा था, उस दौरान आदित्य मल्टीकॉम को भी नोटिस दि‍या गया था।

    प्रवर्तन निदेशालय के सूत्र बताते हैं कि जगनारायण सिंह और सतीश सिंह का ज्यादा कारोबार बिहार में पटना, भोजपुर, सारण जैसे जिलों के साथ ही झारखंड में धनबाद, रांची समेत अन्य दूसरे राज्यों में भी फैला हुआ है।

    कारोबारी समन का नहीं दे रहे थे जवाब

    ये दोनों बालू कारोबारी न तो ईडी के समन का जवाब दे रहे थे न ही निदेशालय को पूछताछ में सहयोग ही कर रहे थे।

    इसे देखते हुए शनिवार को निदेशालय की एक विशेष टीम ने जगनारायण सिंह और सतीश सिंह को उनके पटना स्थित ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया।

    सूत्रों की माने तो इन दोनों बालू से जुड़े कारोबारी से लगातार दो दिन पूछताछ होगी इसके बाद सोमवार को इन्हें ईडी की विशेष न्यायालय में पेश किया जा सकता है।

    सबूत इकट्ठे कर रही ईडी

    बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय पिछले चार महीने से बिहार में पहले बालू सिंडिकेट से जुड़े लोगों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर सबूत इकट्ठे कर रहा है।

    इसी कड़ी में हाल ही में इस सिंडिकेट से जुड़े बड़े बालू कारोबारी और जदयू विधान पार्षद राधा चरण सेठ को ईडी ने उनके आरा स्थित आवास से गिरफ्तार किया था।

    राधा चरण सेठ 27 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में बेउर जेल में है। 27 के बाद ईडी उन्हें डिमांड पर लेने की कोशिश करेगी।

    यह भी पढ़ें- I.N.D.I.A. गठबंधन की मीडिया से दूरी पर CM नीतीश की दो टूक, बोले- हमने कभी नियंत्रण की कोश‍िश नहीं की