भोजपुरी में 39 साल पहले सुपरहिट हुई थी फिल्म 'दंगल' हिंदी में कॉपी किया नाम
39 साल पहले दंगल नाम से भोजपुरी की फिल्म आई थी जो सुपरहिट रही थी । अब आमिर खान कि फिल्म दंगल सिने प्रेमियों के सामने है। दंगल, यह नाम भोजपुरी फिल्म से ही कॉपी किया गया है।
पटना [जेएनएन]। आमिर खान की फिल्म 'दंगल' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। पहले दिन ही इस फिल्म की खूब चर्चा हो रही है। फर्स्ट डे देखने वालों ने कहा कि यह बिल्कुल अलग तरह की फिल्म है। लेकिन क्या आपको पता है? इस दंगल से 39 साल पहले पहले भी इस नाम से भोजपुरी फिल्म बन चुकी है और अपने जमाने की सुपरहिट फिल्म रही है।
भोजपुरी की दंगल 1977 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सुजीत कुमार और प्रेमा नारायण समेत उस वक्त के कई भोजपुरी स्टारों ने काम किया था। यह फिल्म उस दौर की सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी। फिर उसके बाद 2013 में भी भोजपुरी फिल्म 'खूनी दंगल' के नाम से बनी। इसमें विनय आनंद, सुदीप पांडेय, अपूर्वा और दिव्या श्री थी।
भोजपुरी फिल्म से ही लिया 'दंगल' नाम
बार-बार भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री पर आरोप लगता है कि बॉलीवुड की फिल्मों के नाम का नकल किया जाता है। लेकिन इस बार मामला अलग है। इस बार बॉलीवुड ने भोजपुरी फिल्म के नाम का नकल किया है।
प्रियंका चोपड़ा ने कहा - हिंदी फिल्मों में कम अश्लीलता होती है क्या?
नाम को लेकर अब तक नहीं हुआ विवाद
दंगल नाम को लेकर अब तक कोई विवाद सामने नहीं आया है। भोजपुरी फिल्मों के पीआरओ उदय भगत बताते हैं कि अगर किसी फिल्म का नाम दस साल के बाद रीन्यूअल नहीं कराया जाता है तो उसका कॉपी राइट का मामला नहीं बनता है।
इस भोजपुरी एक्ट्रेस को है सनी लियोनी का जुनून, तस्वीरें देखकर खा जाएंगे धोखा
भोजपुरी की दंगल तो सुपर हिट रही, अब देखना है कि सुपर हिट फिल्में देनेवाले सबसे सधे और हिट अभिनेता की दंगल भी सुपरहिट साबित होती है या नहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।