Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: इंटरनेशनल कॉल को लोकल बना टेलीकॉम कंपनियों को लगा रहे बड़ा चूना, EOU ने गिरोह के एक सदस्य को दबोचा

    Cyber Crime News ईओयू ने बिहार के अलग-अलग जिलों में छापेमारी कर इंटरनेशनल कॉल को अवैध रूप से लोकल कॉल में ट्रांसफर कर टेलीकॉम कंपनियों को राजस्व की चपत लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में गोपालगंज से गिरोह के सदस्य अनिल कुमार शर्मा धर दबोचा गया है। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

    By Rajat Kumar Edited By: Mohit Tripathi Updated: Sat, 09 Mar 2024 08:46 PM (IST)
    Hero Image
    इंटरनेशनल कॉल को लोकल बना लगा रहे थे चपत, ईओयू ने किया गिरफ्तार।

    राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Cyber Crime News । आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने राज्य के अलग-अलग जिलों में छापेमारी कर ऐसे संगठित गिरोह का भंडफोड़ किया है, जो इंटरनेशनल कॉल को अवैध रूप से लोकल कॉल में ट्रांसफर कर टेलीकॉम कंपनियों को राजस्व की चपत लगा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में गोपालगंज से गिरोह के सदस्य अनिल कुमार शर्मा को गिरफ्तार भी किया गया है। गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी जारी है। इस मामले में ईओयू थाने में अगल से कांड दर्ज कर जांच की जा रही है।

    ऐसे लगा रहे थे चपत ?

    ईओयू को गुप्त सूचना मिली कि गोपालगंज, सिवान और हाजीपुर में साइबर अपराधी सिम बॉक्स डिवाइस का प्रयोग कर इंटरनेशनल कॉल को अवैध रूप से लोकल कॉल में बदल दे रहे हैं। इससे राजस्व चोरी तो हो ही रही है, असमाजिक तत्व भी इसका दुरुपयोग कर रहे हैं।

    इसके जरिए साइबर अपराध भी हो रहा है। इसके कारण बीएसएनएल समेत टेलीकॉम कंपनियों को चपत लग रही है, साथ ही एक समानांतर अवैध टेलीकॉम व्यवस्था भी तैयार की जा रही है।

    तीन टीमों की मदद से किया गिरफ्तार

    इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ईओयू के एसपी के नेतृत्व में गोपालगंज, सिवान और हाजीपुर में आवश्यक कार्रवाई के लिए तीन टीमों का गठन किया गया।

    साइबर आपराधिक गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार करने के अलावा तीनों जिलों से सिम बाक्स, सिम कार्ड, लैपटाप, राउटर एवं विभिन्न इलेक्ट्रानिक उपकरण बरामद किए गए हैं।

    छापेमारी में बरामद उपकरण

    64 स्लाट का सिम बाक्स, 32 स्लाट का तीन सिम बाक्स, 147 सिम कार्ड, एक जंबो डिवाइस, छह राउटर, दो यूपीएस, दो बैट्री, कार, स्मार्टफोन, लैपटॉप आदि।

    यह भी पढ़ें: ED raid in Bihar: लालू यादव के करीबी के ठिकानों पर क्यों पहुंची ED, अवैध बालू खनन से है कनेक्शन?

    Traffic Challan Rules: नंबर प्लेट पर लिखा सरपंच, बॉस, राजा या फिर..., नहीं सुधरे तो कटेगा भारी-भरकम चालान