Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव में मददगार है cVIGIL एप, शिकायत हो तो दर्ज करें... 100 मिनट में मिलेगा समाधान

    Updated: Wed, 13 Mar 2024 04:32 PM (IST)

    India Election Commission चुनाव के समय सी-विजिल एप निर्वाचन आयोग की काफी मदद करता है। देश का कोई भी नागरिक कहीं भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता हुआ देखता है तो उससे संबंधित फोटो वीडियो ऑडियो व अन्य साक्ष्य इसपर अपलोड कर देता है। इस एप में शिकायत के बाद 100 मिनट के भीतर कार्रवाई होती है। इसका इस्तेमाल करना काफी आसान है।

    Hero Image
    चुनाव में निर्वाचन आयोग की ऐसे मदद करता है cVIGIL एप

    जागरण संवाददाता, पटना। भारतीय निर्वाचन आयोग का सी-विजिल एप देश के सभी मतदाताओं को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन रोकने में सक्षम बनाता है। देश का कोई भी नागरिक कहीं भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता हुआ देखता है तो उससे संबंधित फोटो, वीडियो, ऑडियो व अन्य साक्ष्य इसपर अपलोड कर निर्वाचन आयोग की मदद कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने में मदद

    आयोग इसकी सत्यता की परख कर संबंधित पर कार्रवाई सुनिश्चित करता है। यह एप देश के सभी नागरिक को निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने में मदद का अवसर देता है। एप का साफ्टवेयर शिकायतकर्ता की पहचान, सुरक्षा व निजता को बरकरार रखता है।

    दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए सक्षम एप

    सी-विजिल एप से दर्ज शिकायतों पर संबंधित प्राधिकार तत्काल सक्रिया हो जाता है। इसके साथ ही मतदाता निबंधन सहित चुनाव की हर जानकारी के लिए वोटर हेल्पलाइन एप व दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए सक्षम एप है।

    यदि कोई मतदाता एप से जानकारी प्राप्त करने में असहज महसूस करते हैं तो उनके लिए निश्शुल्क हेल्पलाइन नंबर 1950 है। इसपर डायल कर हिंदी, अंग्रेजी सहित कई भाषाओं में चुनाव प्रक्रिया से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

    कैसे काम करता है cVIGIL एप

    • सी-विजल एप को भारत निर्वाचन आयोग ने तैयार कराया है।
    • इसके इस्तेमाल के लिए फोन में एक कैमरा, इंटरनेट कनेक्शन व जीपीएस होना चाहिए।
    • शिकायतकर्ता को आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की घटना का वीडियो बनाने के साथ ही संक्षिप्त विवरण के बाद इसे सी-विजिल एप्लीकेशन में लोड करना होगा।
    • शिकायतकर्ता को उसके मोबाइल पर एक यूनिक आइडी मिलेगी। इसके प्रयोग से वह प्रक्रिया का अपडेट ले सकेगा। एप पर शिकायत आते ही वह संबंधित फील्ड यूनिट को भेज दी जाएगी।
    • कुछ ही मिनटों में उड़न दस्ता उस स्थान तक पहुंच जाएगा और कार्रवाई को अंजाम देगा।
    • फील्ड यूनिट इस कार्यवाही से संबंधित जानकारी रिटर्निग आफिसर को देगी।
    • घटना सही पाए जाने पर आगे की कार्यवाही को इसे भारत निर्वाचन आयोग के राष्ट्रीय शिकायत पोर्टल पर भेजा जाएगा।
    • शिकायतकर्ता को 100 मिनट के भीतर शिकायत पर की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी जाएगी।
    • इस एप में शिकायतकर्ता की शिकायत को गुप्त रखने का प्रावधान भी किया गया है।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Politics: देश में क्यों लागू हुआ CAA? RJD का आया बड़ा बयान, बता दी BJP की असली मंशा

    Pawan Singh इस सीट से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव? BJP के 'खेल' से पहले Lalu Yadav ने बिछा दी शतरंज की बिसात