Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CTET Result 2023 Declared: CTET 2023 का रिजल्ट हुआ जारी, 4 लाख अभ्यर्थी हुए सफल; इस लिंक पर जाकर करें चेक

    By Jai Shankar BihariEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Tue, 26 Sep 2023 01:07 AM (IST)

    CTET Result 2023 CBSC ने सोमवार को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का परिणाम जारी कर दिया है। पेपर वन (कक्षा एक से पांच) में दो लाख 98 हजार 758 तथा पेपर दो (कक्षा छह से आठ) में एक लाख एक हजार 57 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। बोर्ड अधिकारियों के अनुसार इसमें चार लाख अभ्यर्थी बिहार से शामिल हुए थे। जिसमें 50 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को सफलता मिली है।

    Hero Image
    CTET Result 2023 Declared सीटेट में 3.99 लाख अभ्यर्थी सफल, डिजी लाकर में मिलेगा प्रमाणपत्र।

    जागरण संवाददाता, पटना: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSC) ने सोमवार को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का परिणाम जारी कर दिया है। अभ्यर्थी वेबसाइट ctet.nic.in पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।

    पेपर वन (कक्षा एक से पांच) में दो लाख 98 हजार 758 तथा पेपर दो (कक्षा छह से आठ) में एक लाख एक हजार 57 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

    बोर्ड अधिकारियों के अनुसार, इसमें चार लाख अभ्यर्थी बिहार से शामिल हुए थे। जिसमें 50 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को सफलता मिली है।

    स्कूली शिक्षक के आवेदन के लिए कौन होगा योग्य

    पेपर वन में उत्तीर्ण अभ्यर्थी प्राथमिक स्कूलों में और पेपर टू उत्तीर्ण मिडिल स्कूलों में शिक्षक के लिए आवेदन करने के योग्य होंगे।

    कटऑफ सामान्य श्रेणी के लिए 60 प्रतिशत (90 अंक) तथा एससी, एसटी, ओबीसी, पीडब्ल्यूडी के लिए 55 प्रतिशत (82.5 अंक) है। परीक्षा 20 अगस्त को आयोजित की गई थी।

    डिजी लॉकर पर जल्द उपलब्ध होगा योग्यता प्रमाण पत्र

    निदेशक सीटीईटी ने बताया कि पेपर वन के लिए 15 लाख एक हजार 719 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें 12 लाख 13 हजार 704 परीक्षा में शामिल हुए। वहीं, पेपर टू के लिए 14 लाख दो हजार 184 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, 11 लाख 66 हजार 178 परीक्षा में शामिल हुए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निदेशक ने बताया कि अंकपत्र और योग्यता प्रमाण पत्र जल्द ही डिजी लॉकर में उपलब्ध करा दिया जाएगा। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन में दर्ज मोबाइल नंबर के माध्यम से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

    शिक्षक बहाली अभ्यर्थियों को मिली राहत

    बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की शिक्षक बहाली परीक्षा में शामिल 40 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली है।

    प्राथमिक की लगभग 90 हजार सीटों पर नियुक्ति के लिए सीटेट के जुलाई सत्र में शामिल अभ्यर्थियों के आवेदन स्वीकार किए गए थे। इसमें उत्तीर्ण अभ्यर्थी अब नियुक्ति के लिए योग्य हो गए हैं।

    आयोग के अनुसार प्राथमिक का परिणाम अक्टूबर मध्य में जारी किया जाएगा। सीटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी अगले माह प्राथमिक और मिडिल शिक्षक बहाली की नियुक्ति परीक्षा में शामिल होने की योग्यता प्राप्त कर ली है।

    Government Job बिहार में रोजगार की बहार, एक हफ्ते में निकली 1 लाख से ज्यादा वैकेंसी; बिंदुवार पढ़ें पूरी डिटेल

    Bihar Teacher Recruitment: दूसरे चरण में 70 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती, जानें क्या है Cabinet का फैसला