Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Government Job बिहार में रोजगार की बहार, एक हफ्ते में निकली 1 लाख से ज्यादा वैकेंसी; बिंदुवार पढ़ें पूरी डिटेल

    Updated: Sun, 24 Sep 2023 09:23 PM (IST)

    Government Job News CM नीतीश कुमार सरकार ने हाल के दिनों में सरकारी नौकरी को लेकर अहम घोषणाएं की हैं। इन घोषणाओं को लेकर JDU उत्साहित है। JDU ने इस संदर्भ में अपने एक्स हैंडल से (पहले ट्वीटर) एक पोस्ट साझा की है। पोस्ट में लिखा है- बिहार में रोजगार की बहार... एक हफ्ते के अंदर एक लाख से ज्यादा निकली वैकेंसी।

    Hero Image
    Government Job News बिहार में रोजगार की बहार: जेडीयू। (सांकेतिक फोटो)

    Government Job In Bihar । जागरण ऑनलाइन डेस्क पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार (Mahagathbandhan Government) ने हाल के दिनों में सरकारी नौकरी (Government Job) को लेकर कई अहम घोषणाएं की हैं।

    इन घोषणाओं को लेकर JDU काफी उत्साहित नजर आ रही है। JDU ने इस संदर्भ में अपने एक्स (पहले ट्वीटर) हैंडल से एक पोस्ट साझा की है।

    बिहार में रोजगार की बहार...

    पोस्ट में लिखा है- बिहार में रोजगार की बहार... एक हफ्ते के अंदर एक लाख से ज्यादा निकली वैकेंसी। इस पोस्ट के साथ एक वीडियो साझा कर उन वैकेंसियों के बारे में जिक्र किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो के मुताबिक, नीतीश सरकार में रोजगार की बहार है। राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरी के शानदार अवसर मिल रहे हैं।

    इन एक लाख पदों पर होगी भर्ती

    वीडियो में बताया गया है कि आने वाले दिनों में राज्य में एक लाख से अधिक पदों पर बहाली होगी। इसमें सबसे अधिक 70 हजार पदों पर शिक्षकों की बहानी होनी है। बिहार पुलिस में सिपाही के 21 हजार पदों पर नियुक्ति होगी।

    राज्य के युवाओं के पास दारोगा के 1,288 पदों पर नौकरी पाने के शानदार अवसर हैं। वहीं राजस्व कर्मचारी और लिपिक के 11,098 पदों पर नियुक्ति होगी।

    70 हजार पदों पर होगी शिक्षकों की बहाली

    • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में शिक्षक भर्ती के प्रस्ताव को मिली मंजूरी।
    • कक्षा 6 से लेकर 12 तक के विद्यालय अध्यापकों के 69,692 पद पर होगी भर्ती।
    • इसके अलावा पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के एक हजार पदों पर भी होगी भर्ती।
    • बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से की जाएगी शिक्षकों के पदों की भर्ती।
    • स्कूल टीचर के 18830, कक्षा 9 और 10 के लिए 18880 और वर्ग छह से आठ तक के लिए 31982 पदों पर होगी नियुक्ति। 
    • पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय विद्यालय प्लस टू विद्यालयों में शिक्षक, पुस्तकालय अध्यक्ष एवं प्रधानाध्यापक के एक हजार पदों पर भी होगी नियुक्ति।

    सिपाही के 21 हजार पदों पर नियुक्ति

    • 21391 पदों पर सिपाहियों की भर्ती कर रही बिहार पुलिस।
    • लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर अभ्यर्थियों का होगा चयन।
    • बिहार बोर्ड के 10वीं की परीक्षा के स्तर का होगा का होगा परीक्षा का पेपर।
    • कांस्टेबल भर्ती के लिए प्राप्त हुए हैं करीब 18 लाख आवेदन।
    • एक, सात व 15 अक्टूबर को दो पालियों में होगी लिखित परीक्षा।

    1,288 पदों पर दारोगा की नियुक्ति

    • 21 हजार सिपाहियों की बहाली के तुरंत बाद शुरू होगी 1288 पदों पर दारोगा की नियुक्ति की प्रक्रिया।
    • पुलिस मुख्यालय के मुताबिक दारोगा के 1288 पदों के लिए रोस्टर क्लियर।
    • आयोग के स्तर से जल्द जारी किया जाएगा दारोगा बहाली का विज्ञापन।
    • भर्ती के 35 प्रतिशत यानी 455 पद महिलाओं के लिए होंगे आरक्षित।
    • दोनों नियुक्ति प्रक्रियाओं को दिसंबर तक पूरा कर लिये जाने का लक्ष्य।
    • रोस्टर के तहत खेल-कूद कोटा से भरे जाएंगे एक प्रतिशत यानी कुल 13 पद।

    राजस्व कर्मचारी व लिपिक के 11,098 पदों पर नियुक्ति

    • बीएसएससी ने जारी की द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की अधिसूचना।
    • इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा के तहत 11 हजार 98 पदों पर होगी नियुक्ति।
    • सबसे अधिक भूमि एवं राजस्व विभाग के अधीन राजस्व कर्मचारी के 3559 पद पर होगी नियुक्ति।
    • पंचायती राज विभाग के अधीन पंचायत सचिव के 3532 पद पर होगी नियुक्ति।
    • नगर विकास एवं आवास विभाग के अधीन निम्नवर्गीय लिपिक के 2039 पदों नियुक्ति।
    • 27 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे इंटर पास सभी अभ्यर्थी।

    comedy show banner