Crime news: सारण के एकमा में पेट्रोल पंप के कर्मी से सात लाख की छिनतई, पुलिस जांच में जुटी
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी योगेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव के पुत्र ब्रजेंद्र किशोर श्रीवास्तव सिवान जिला के मौरवा निवासी विकास कुमार यादव एवं मुकेश कुमार यादव के पेट्रोल पंप पर काम करते हैं। इनका पेट्रोल पंप दरौली एवं मैरवा में हैं।एसएसपी ने पीड़ित पेट्रोल पंप कर्मी से भी पूछताछ की।

संसू,जागरण,एकमा(सारण)। सारण जिले में बेलगाम बदमाशों ने मंगलवार की दोपहर एकमा रेलवे ओवर ब्रिज के पास पेट्रोल पंप के कर्मी से सात लाख रुपये की छिनतई कर ली। घटनाकी सूचना मिलने एकमा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई। वही वरीय पुलिस अधीक्षक डा. कुमार आशीष में घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया। एसएसपी ने पीड़ित पेट्रोल पंप कर्मी से भी पूछताछ की।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी योगेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव के पुत्र ब्रजेंद्र किशोर श्रीवास्तव सिवान जिला के मौरवा निवासी विकास कुमार यादव एवं मुकेश कुमार यादव के पेट्रोल पंप पर काम करते हैं। इनका पेट्रोलपंप दरौली एवं मैरवा में हैं।
जहां से बड़े प्लांट एवं लोगों को खुदरा पेट्रोल एवं डीजल सप्लाई करते हैं। इसी का पैसा कलेक्शन कर ब्रजेंद्र किशोर श्रीवास्तव मंगलवार को अपने घर से बैग में पैसा रखकर मोटरसाइकिल से सिवान के मौरवा पहुचाने जा रहे थे। इसी दौरान एकमा के रेलवे ओवर ब्रिज एक मोटरसाइकिल सवार ने इन्हें पीछे से धक्का मार दिया। धक्का लगने के बाद ब्रजेंद्र किशोर श्रीवास्तव मोटरसाइकिल से गिर गये। इसके बाद धक्का मारने वाले मोटरसाइकिल सवार भी वहां रुककर उन्हें उठाया, इस दौरान वहां तीन -चार और राहगीर पहुंच गये।
धक्का मारने वाले मोटरसाइकिल सवार इन्हें उठाकर बगल में बैठाया और इसी दौरान उनका बैग लेकर वे मोटरसाइकिल फरार हो गये। पेट्रोल पंप कर्मी भीड़ कम होने पर अपना बैग नहीं देखा तो वे शोर मचाने लगे। वहां के स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की।
इसबीच वरीय पुलिस अधीक्षक डा. कुमार आशीष की घटना स्तर पर पहुंचकर मामले की जांच। उन्होंने संबंधित पुलिस पदाधिकारी को बदमाशों को पकड़ने के लिए निर्देश दिया। इसके साथ ही एकमा थाने में पीड़ित पेट्रोल पंप कर्मी ब्रजेंद्र किशोर श्रीवास्तव से भी घटना के संबंध में पूछताछ की एसएसपी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि पेट्रोल पंप कर्मियों को पहले ही निर्देश दिया गया था कि 50 हजार से अधिक की राशि होने पर वे पुलिस को सूचना देकर सुरक्षा व्यवस्था के बीच ले जाएं,उसके बाद भी पेट्रोल पंप कर्मी बिना पुलिस को सूचना दिये पैसा लेकर आ जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।