पटना में नेपाली लड़की के साथ बस में दुष्कर्म, नौकरी की तलाश में आई थी इंडिया, मोबाइल और कैश भी छीना
पीड़िता ने बताया कि मैं सिलिगुड़ी से पटना पहुंची थी। स्टेशन से बाहर निकलने के बाद बैठी थी। तभी एक प्राइवेट ड्राइवर मेरे पास आया और बात करने लगा। उसने मुझे भरोसे में लिया। इसके बाद मैंने उसे बताया कि मैं इंडिया नौकरी की तलाश में आई हूं। इस बात पर उस ड्राइवर ने कहा चलो मैं तुम्हें नौकरी दिला दूंगा।

जागरण संवाददाता, पटना। पटना में नेपाल की लड़की के साथ बस में दुष्कर्म को अंजाम दिया गया है। लड़की का आरोप है कि ड्राइवर ने उसके साथ 2 दिनों तक दुष्कर्म किया है। वो बस को शहर के अलग-अलग हिस्सों में घुमाता रहा।
पीड़िता ने बताया कि 'मैं सिलिगुड़ी से पटना पहुंची थी। स्टेशन से बाहर निकलने के बाद बैठी थी। तभी एक प्राइवेट ड्राइवर मेरे पास आया और बात करने लगा।' 'उसने मुझे भरोसे में लिया। इसके बाद मैंने उसे बताया कि मैं इंडिया नौकरी की तलाश में आई हूं। इस बात पर उस ड्राइवर ने कहा चलो मैं तुम्हें नौकरी दिला दूंगा।'
उसके बाद मुझे बस में बैठाकर अपने ठिकाने पर ले गया और मेरे साथ 2 दिनों तक दुष्कर्म किया।' पीड़िता के मुताबिक आरोपी का नाम कार्तिकेय है। वो गाड़ी से कभी BMP1 तो कभी गांधी मैदान के पास ले जाता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।