Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: अब बिहार विधान परिषद में भी गूंजेगी कम्युनिस्टों की आवाज, CPI(ML) ने इन्हें बनाया अपना MLC कैंडिडेट

    Updated: Wed, 06 Mar 2024 04:37 PM (IST)

    Bihar Politics भाकपा माले अब बिहार विधान परिषद में भी नजर आएगी। महागठबंधन में परिषद की सीटों का बंटवारा हो गया है। एक सीट माले को दी गई है। माले नेता शशि यादव उम्मीदवार बनेंगी। विधान परिषद की 11 सीटों के लिए चुनाव हो रहा है। इनमें पांच महागठबंधन के खाते में आएंगी। राजद के तीन माले और कांग्रेस के एक-एक सदस्य चुने जाएंगे।

    Hero Image
    अब बिहार विधान परिषद में भी गूंजेगी कम्युनिस्टों की आवाज। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar News In Hindi । 1990 से चुनावी राजनीति में सक्रिय भाकपा माले अब बिहार विधान परिषद में भी नजर आएगी। महागठबंधन में परिषद की सीटों का बंटवारा हो गया है। एक सीट माले को दी गई है। माले नेता शशि यादव उम्मीदवार बनेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले माले ने राज्यसभा में एक सीट की मांग की थी। कहा गया कि विधान परिषद की सीट मिलेगी। विधान परिषद की 11 सीटों के लिए चुनाव हो रहा है। इनमें पांच महागठबंधन के खाते में आएंगी। राजद के तीन, माले और कांग्रेस के एक-एक सदस्य चुने जाएंगे।

    दीपंकर भट्टाचार्य ने क्या कहा ?

    भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने बुधवार को पत्रकार सम्मेलन में विधान परिषद के चुनाव में पार्टी की तेज-तर्रार नेत्री शशि यादव की उम्मीदवारी घोषणा की। उन्होंने बताया कि शशि यादव भाकपा माले की ओर स बिहार विधान परिषद सीट की उम्मीदवार होंगी।

    कौन हैं शशि यादव ?

    वर्तमान में शशि यादव पार्टी के पोलित ब्यूरो की सदस्य और ऐपवा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। वह ऑल इंडिया स्कीम वर्कर्स फेडरेशन की राष्ट्रीय महासचिव भी हैं। माले उम्मीदवार को राजद और कांग्रेस समेत भाकपा व माकपा का समर्थन प्राप्त है। माले ने झारखंड के कोडरमा लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ने की बात कही है।

    21 मार्च को होगा चुनाव

    बता दें कि बिहार विधान परिषद में 11 सीटों पर चुनाव की प्रक्रिया 4 मार्च से शुरू हो गई है। 21 मार्च को चुनाव होगा और उसी दिन शाम में परिणाम की घोषणा की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: PM Suryodaya Yojana : सोलर पैनल पर भारी-भरकम सब्सिडी दे रही मोदी सरकार, इस वेबसाइट पर आज ही करें ऑनलाइन आवेदन

    Mahashivratri 2024: 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर बन रहा दुर्लभ सिद्धयोग, पूजा करने की सही विधि से मिलेगा पूर्ण फल

    Nitish Kumar को मिलेगा धोखा? 'चार नेताओं ने ली JDU की सुपारी', Lalu Yadav के करीबी का चौंकाने वाला दावा