स्वच्छता के लिए DM के अस्वच्छ बोल, वीडियो वायरल
बक्सर के डीएम ने जिले को खुले में शौच मुक्त करने की ठानी है। इसके लिए अपने अभियान के दौरान वे हत्थे से उखड़ कर आपत्तिजनक बातें बोल गए। इसका वीडियो सोश ...और पढ़ें
बक्सर [जेएनएन]। स्वच्छता अभियान के तहत घर-घर शौचालय की मुहिम चला रहे बक्सर के डीएम रमण कुमार गुरुवार को सदर प्रखंड के लक्ष्मीपुर में एक व्यक्ति द्वारा शौचालय बनाने से इंकार करने पर आपे से बाहर हो गए। डीएम ने उसे जमकर खरीखोटी सुनाई और इस क्रम में सरकारी योजनाओं का लाभ न देने की धमकी तक दे डाली। स्वच्छता को लेकर धमकी भरे अस्वच्छ बोल का एक वीडियो भी वायरल हो गया है।
हुआ यूं कि डीएम बुधवार की शाम अपने मातहतों के साथ हाथ में मशाल लिए सदर प्रखंड के लक्ष्मीपुर गांव में घर-घर लोगों से शौचालय बनाने व खुले में शौच नहीं करने की हिदायत दे रहे थे। इसी दौरान एक पक्के मकान से निकले परिजनों ने शौचालय बनाने में आर्थिक समस्या जताते हुए पैसा मिलने के बाद ही इसे बनाने की बात कही। इसी बात पर डीएम आपे से बाहर हो गए।
डीएम ने पूछा, ''आप पक्का मकान बना सकते हैं, लेकिन शौचालय बनाने के लिए सरकार पैसे देगी।'' ठंड के इस मौसम में उनका पारा और चढ़ा तो बोले, ''प्रधानमंत्री रोज कह रहा है, मुख्यमंत्री रोज कह रहा है, गांधी जी 70 साल पहले स्वच्छता की बात कह गए, लेकिन आपलोगों को समझ में नहीं आ रहा है।
डीएम इतने पर ही नहीं रुके। उन्होंने कहा, ''शौचालय नहीं बनवाएंगे तो घर के आगे हगना पड़ेगा ...बाहर भी आपलोगों को लोटा लेकर शौच नहीं करने देंगे। कोई सरकारी लाभ नहीं मिलेगा।''
बताते चलें कि डीएम ने बक्सर जिला को मार्च तक खुले में शौचमुक्त जिला बनाने का लक्ष्य रखा है। ये वही डीएम हैं, जो पहली बार जिले के एक प्रखंड केसठ को ओडीएफ बनाने के लिए 15 दिनों तक फलाहार पर रहकर चर्चा में रहे थे। आम राय है कि स्वच्छता की भावना तो जायज है, लेकिन इसके लिए बोल भी तो स्वच्छ हो। लहजे पर कंट्रोल तो रहना ही चाहिए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।