Bihar Politics: कांग्रेस नेताओं ने राज्य निर्वाचन अधिकारी से की मुलाकात, जानिए सवाल-जवाब में क्या निकला सामने
कांग्रेस नेताओं ने राज्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिलकर मतदाता सूची से जुड़े सात सवालों के जवाब मांगे। वरिष्ठ नेता ब्रजेश प्रसाद मुनन ने चुनाव आयोग के सामने पार्टी के सुझाव रखे और मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के लिए अधिकारियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने 2003 की मतदाता सूची और नए मतदाताओं से संबंधित जानकारी मांगी।

राज्य ब्यूरो, पटना। एसआईआर प्रक्रिया के तहत शुक्रवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ कांग्रेस नेताओं ने राज्य निर्वाचन पदाधिकारी से मुलाकात कर अपने सात सवालों के जवाब मांगे। कांग्रेस के प्रतिनिधि के रूप में वरिष्ठ नेता ब्रजेश प्रसाद मुनन ने भी चुनाव आयोग के समक्ष अपनी पार्टी के सुझाव रखे।
इस मुलाकात के दौरान मुनन ने विशेष गहन निरीक्षण में लगे सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों को धन्यवाद दिया और कहा कि उनके प्रयासों से मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित हो पाया है। उन्होंने चुनाव आयोग से कहा कि हमारे कुछ सुझाव हैं, चुनाव आयोग उन्हें समझे और उनके जवाब हमारे साथ साझा करे।
उन्होंने कहा कि आयोग यह जानकारी साझा करे कि 2003 की मतदाता सूची के अनुसार कितने मतदाताओं के नाम सही प्रारूप सूची में अंकित किए गए हैं। कितने नामांकन फॉर्म बिना किसी दस्तावेजी साक्ष्य के जमा किए गए हैं।
एसआईआर के दौरान कितने नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए जिन्होंने फॉर्म छह और आठ का उपयोग किया। बीएलओ स्तर पर कितने फॉर्म स्वीकृत किए गए। 24 जुलाई 2025 तक कितने मतदाता मृत हैं, स्थायी रूप से राज्य से बाहर चले गए हैं। कितने मतदाताओं से संपर्क नहीं हो सका। इसके अलावा कांग्रेस ने अन्य सुझाव भी दिए और उनका जवाब मांगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।