Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार की 3 दर्जन सीटों पर कांग्रेस ने प्रत्याशियों को लेकर शुरू किया मंथन, जल्दी ही पार्टी जारी करेगी सूची

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 02:00 AM (IST)

    दिल्ली में बिहार कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में तीन दर्जन विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के चयन पर मंथन हुआ। अजय माकन की अध्यक्षता में आवेदनों की जांच के बाद प्रत्येक सीट के लिए तीन से पांच उम्मीदवारों का पैनल बनाया गया। अंतिम निर्णय पार्टी हाईकमान द्वारा लिया जाएगा और घोषणा 24 सितंबर को कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के बाद होने की संभावना है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार कांग्रेस की शुक्रवार को दिल्ली में हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में विधानसभा की करीब तीन दर्जन सीटों पर उम्मीदवारों के चयन को लेकर मंथन हुआ।

    बैठक की अध्यक्षता स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने की। जिसमें बिहार कांग्रेस प्रभारी, कृष्णा अल्लावारू, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, डॉ. शकील अहमद समेत स्क्रीनिंग कमेटी के अन्य सदस्य शामिल रहे।

    पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक के पूर्व स्क्रीनिंग कमेटी ने राज्य इकाई को मिले ऑनलाइन आवेदनों की स्क्रूटनी की। पार्टी में संबंधित उम्मीदवारों का योगदान, क्षेत्र में उनके कार्य, आवेदन के लिए निर्धारित मापदंड़ों पर इनकी परख की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद करीब तीन दर्जन सीटों के लिए तीन से पांच-पांच उम्मीदवारों के नामों का पैनल बनाया गया। जिन्हें जल्द ही पार्टी हाईकमान को अंतिम निर्णय के लिए भेजा जाएगा।

    24 सितंबर के बाद उम्मीदवारों की घोषणा

    कांग्रेस के अंदरखाने से मिली जानकारी के अनुसार 24 सितंबर को पटना में होने वाली कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के बाद सीट और पैनल से चयनित उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी।

    पहले चरण में उम्मीदवारों के लिए जिन तीन दर्जन सीटों का चयन हुआ है उनमें इस बात का ध्यान रखा गया है कि राजद या दूसरे घटक दलों को कम से कम आपत्ति हो।

    यहां बता दें कि 2020 में कांग्रेस ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था। इनमें से 19 सीटों पर उसकी जीत हुई थी। 13 सीटों पर 10 हजार से कम वोट से पार्टी उम्मीदवारों का हार का सामना करना पड़ा था।