Bihar News: कांग्रेस नेता शकील अहमद खान के बेटे ने किया सुसाइड, फंदे से लटकता मिला शव
बिहार कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता शकील अहमद खान के इकलौते बेटे ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। 17 वर्षीय ने अयान ने अपने कमरे में फंदे से लटककर जान दे दी। आज सुबह लोगों ने अयान का शव कमरे में लटका हुआ देखा। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। साथ ही एफएसएल की टीम ने भी जांच की।

जागरण संवाददाता, पटना। कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान के इकलौते पुत्र अयान जाहिद खान (17 वर्ष) ने गर्दनीबाग में चितकोहरा पुल के समीप बने सरकारी आवास में खुदकुशी कर ली। सोमवार की सुबह पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ कर अयान का शव फंदे से बरामद किया। पुलिस महानिदेशक विनय कुमार भी घटना का जायजा लेने पहुंचे। एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए।
इधर, बेटे की आकस्मिक मौत की खबर सुनकर डॉ. शकील अहमदाबाद की फ्लाइट से दोपहर एक बजे पटना एयरपोर्ट आए और वहां से आवास पहुंचे। स्वजन ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया।
रात 11 बजे घर पहुंचे थे अयान
थानेदार संजीव कुमार ने बताया कि विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है। स्वजन ने किसी प्रकार की आशंका नहीं जताई है। अयान एक नामी स्कूल में 12वीं कक्षा के छात्र थे। रविवार को उनके मित्र का जन्मदिन था। उसी पार्टी में शामिल होकर रात लगभग 11 बजे घर पहुंचे और पहली मंजिल स्थित कमरे में सोने चले गए। सुबह दरवाजा नहीं खुलने पर स्वजन परेशान हो गए।
उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद दरवाजा तोड़ा गया। कमरे की सीलिंग में लगे हुक के सहारे अयान का शव लटक रहा था। कमरे से पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला। मौत की खबर पाकर पहुंचे मित्र उमर खान ने बताया कि अयान हंसमुख प्रवृत्ति के थे। उन्होंने प्री-बोर्ड में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। मालूम हो कि डा. शकील अहमद कदवा से विधायक हैं। वे कांग्रेस के विधायक दल के नेता भी हैं।
अयान खान का शव मंगलवार को समनपुरा स्थित कब्रगाह में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। विधायक को एक पुत्र और पुत्री हैं। पुत्री जैनब बड़ी हैं। वह इंग्लैंड में पढ़ाई करती हैं।
सोमवार को मां ने जब फोन पर भाई की मौत की खबर दी तो वह फूट-फूटकर रोने लगीं। तत्काल भारत के लिए रवाना हो गईं। अगली सुबह तक उनके आने की संभावना है। बहन के आखिरी दर्शन के बाद अयान का अंतिम संस्कार किया जाएगा। अयान की मां की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे।
डॉ. शकील भी पत्नी की स्थिति देखकर विचलित हो जा रहे हैं। शाम तक अयान का शव दूसरी मंजिल पर स्थित कमरे में ही रहा। अयान की मां भी कमरे के बाहर ही बैठी रहीं। नाते-रिश्तेदार उन्हें ढांढस बंधा रहे थे। इस दौरान डा. शकील कई बार नीचे आए, लेकिन व्याकुल होकर ऊपर चले जाते थे।
एयरपोर्ट पर विधायक को लेने पहुंचे करीबी लोग
डॉ. शकील दोपहर करीब एक बजे पटना एयरपोर्ट पर अहमदाबाद की फ्लाइट से आए थे। उन्हें रिसीव करने के लिए कांग्रेस नेता आजमी बारी, पूर्व मंत्री के पुत्र राहुल मिश्रा समेत अन्य शुभचिंतक निकास द्वार पर मौजूद थे। विधायक की आंखें नम थीं। एयरपोर्ट के बाहर खड़े करीबी लोगों को देखते ही वे जार-जार रोने लगें। इस दौरान वे लड़खड़ा भी गए, लेकिन लोगों ने उन्हें संभाल लिया। आवास तक आने के क्रम में वे पूरे रास्ते रोते आए।
गाड़ी से उतरते ही लपकते पांव से ऊपरी मंजिल पर पहुंचे और पत्नी पर नजर पड़ते ही आंसुओं की धार को रोक नहीं सके। आवास के बाहर पार्टी के नेताओं के अलावा रिश्तेदारों और शुभचिंतकों की भीड़ लगी रही। घर आए गणमान्य लोग भी भावुक होकर रो पड़े। व्यवहार में नहीं दिखा किसी प्रकार का बदलाव अयान की मौत के बाद उनकी मां की तबीयत बिगड़ गई है।
परिवार के लोगों का कहना है कि रात जब वह जन्मदिन की पार्टी से लौटे तो उनके व्यवहार में किसी प्रकार का बदलाव नहीं दिखा। वे होनहार छात्र थे। हाल में क्विज में उन्होंने पहला स्थान हासिल किया था। वे बेहद सरल और सहज स्वभाव के थे। राहुल गांधी के पटना आगमन पर आयोजित कार्यक्रम में वे पिता के साथ मंच पर भी नजर आए थे। उन्होंने आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इससे स्वजन और मित्र सभी अनभिज्ञ है।
कांग्रेस विधायक दल के नेता के पुत्र के असामयिक निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष ने जताया शोक
बिहार कांग्रेस विधायक दल के नेता डा. शकील अहमद खान के इकलौते पुत्र आयान खान के असामयिक निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष डा अखिलेश प्रसाद सिंह सहित वरिष्ठ नेताओं ने गहरा दु:ख जताया है। डा. सिंह ने कहा कि बारहवीं में पढऩे वाले आयान बहुत ही नेकदिल और संस्कारी थे। उनके असामयिक निधन से पूरा कांग्रेस परिवार मर्माहत है और ईश्वर से कामना करता हूं कि उनके परिवार को इस दु:ख को सहने की हिम्मत दें।
आयान के निधन पर मदन मोहन झा, निखिल कुमार, कौकब कादरी, कृपानाथ पाठक, प्रेमचंद्र मिश्र, डा. समीर कुमार सिंह, ब्रजेश पांडेय, ब्रजेश प्रसाद मुनन, निर्मल वर्मा, राजेश राठौड़, आनंद माधव, लाल बाबू लाल, सत्येंद्र बहादुर, मुन्ना तिवारी सहित अन्य नेताओं ने गहरा दु:ख जताया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।