Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस ने उठाया बड़ा कदम, प्रवक्ताओं-पैनलिस्टों को दे दिया ये टास्क

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 08:48 PM (IST)

    प्रदेश कांग्रेस ने प्रवक्ताओं और मीडिया पैनलिस्टों को चुनाव से पहले कांग्रेस की नीतियों और कार्यक्रमों का प्रचार करने का कार्य सौंपा है। सदाकत आश्रम में हुई बैठक में अभय दुबे के नेतृत्व में यह निर्देश दिया गया। प्रेमचंद मिश्र और राजेश राठौड़ ने सम-सामयिक मुद्दों पर चर्चा की। प्रवक्ताओं को प्रमंडलों की जिम्मेदारी दी गई।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। प्रदेश कांग्रेस ने अपने सभी प्रवक्ताओं और मीडिया पैनलिस्ट को यह टास्क सौंपा है कि चुनाव के पूर्व अपने क्षेत्र में कांग्रेस की नीतियों और कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें और मीडिया में अपना पक्ष जोरदार तरीके से रखें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को बिहार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में राष्ट्रीय प्रवक्ता और बिहार के एआईसीसी मीडिया समन्वयक अभय दुबे के नेतृत्व में पार्टी के प्रवक्ताओं और पैनलिस्टों की परिचर्चा, बैठक और प्रशिक्षण में यह निर्देश दिए गए।

    पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद मिश्र और मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने भी सभी प्रवक्ताओं और पैनलिस्टों के साथ विस्तार से सम-सामयिक मुद्दों और बिहार के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें सभी के सवालों और सुझावों को शामिल किया गया।

    वरिष्ठ नेताओं ने अहम सुझाव और निर्देश भी बैठक में दिए। प्रवक्ताओं को प्रमंडलों की जिम्मेदारी देने के साथ उन्हें संबंधित प्रमंडलों में अहम मुद्दों पर मीडिया के समक्ष बात रखने का जिम्मा भी दिया गया।

    मंथन बैठक में प्रवक्ता आनन्द माधव, अमिता भूषण, असितनाथ तिवारी, डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय, शिशिर कौंडिल्य, संजीव कुमार कर्मवीर, अजय पासवान सहित अन्य प्रवक्ता और पैनलिस्ट शामिल रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner