कांग्रेस के बिक्रम प्रत्याशी और 20 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज, पटना एयरपोर्ट पर मारपीट का आरोप
बिक्रम विधानसभा चुनाव में भाजपा के सिद्धार्थ सौरव और कांग्रेस के अनिल कुमार समेत चार प्रत्याशियों ने नामांकन किया। अनिल कुमार, जो पहले तीन बार विधायक रह चुके हैं, और 20 अन्य के खिलाफ पटना एयरपोर्ट पर मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि दिल्ली से आ रहे कांग्रेस नेताओं पर हमला किया गया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

कांग्रेस की बिक्रम प्रत्याशी
संवाद सूत्र,बिक्रम। विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन के सातवें दिन गुरुवार को बिक्रम विधानसभा से चार प्रत्याशियों ने नामांकन किया। भाजपा प्रत्याशी सिद्धार्थ सौरव ने एनडीए की ओर से निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन किया।
वहीं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से अनिल कुमार ने महागठबंधन के लिए नामांकन किया है। अन्य दो प्रत्याशियों में बसपा प्रत्याशी रामप्रवेश यादव एवं निर्दलीय प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह ने नामांकन किया है।
इसके पूर्व नामांकन के प्रथम दिन हिंदुस्तान विकास दल के प्रत्याशी शंभू प्रसाद शर्मा ने नामांकन किया था। इस बार चुनाव मैदान में उतरे भाजपा प्रत्याशी पूर्व में कांग्रेस पार्टी से जीत कर विधायक रहे थे। बिक्रम विधानसभा से वे दो बार विधायक रह चुके हैं।
वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अनिल कुमार पूर्व में भाजपा और लोजपा से चुनाव जीतकर तीन बार विधायक रह चुके हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी और उनके 20 सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज
पटना एयरपोर्ट पर बुधवार को कांग्रेस नेताओं के साथ हुई मारपीट के बाद विक्रम के कांग्रेस प्रत्याशी सहित 20 अज्ञात के खिलाफ एयरपोर्ट थाने में मामला दर्ज हुआ है। यह मामला मनीष कुमार पूर्व पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष ने दर्ज कराया है।
बुधवार को पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेता जब दिल्ली से पटना आ रहे थे। इसी दौरान हमला कर दिया गया था। इस मामले में पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष मनीष कुमार ने पटना एयरपोर्ट थाना में बिक्रम से कांग्रेस प्रत्याशी अनिल कुमार सहित 20 लोगों के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है।
थानाध्यक्ष एयरपोर्ट राणा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।