Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chirag Paswan: 'चिराग' को बुझाना चाहती है भाजपा? अगर ये भविष्यवाणी सच हुई तो क्या करेंगे 'मोदी के हनुमान'?

    लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान को लेकर कांग्रेस नेता ने बड़ी भविष्यवाणी की है। कांग्रेस नेता ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी चिराग को बुझाना चाहती है। कांग्रेस नेता ने कहा कि अब भाजपा चिराग पासवान के साथ भी भितरघात की तैयारी में है। भाजपा चाहती है कि चिराग अपनी पार्टी का विलय भाजपा में करें या फिर ईडी का सामना करें।

    By Jagran News Edited By: Rajat Mourya Updated: Tue, 05 Mar 2024 08:17 PM (IST)
    Hero Image
    क्या 'चिराग' को बुझाना चाहती है भाजपा? अगर इस नेता की बात सच हुई तो बदल जाएंगे समीकरण

    राज्य ब्यूरो, पटना। Chirag Paswan बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने चिराग पासवान और एनडीए को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि विधानसभा चुनाव में अपने ही सहयोगी नीतीश कुमार से भितरघात कर भाजपा ने लोजपा के कई प्रत्याशी उतरवाए और जदयू को कई सीटों पर पराजित करा दिया। भितरघात भाजपा का रक्तचरित्र है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि अब भाजपा चिराग पासवान के साथ भी भितरघात की तैयारी में है। भाजपा चाहती है कि चिराग अपनी पार्टी का विलय भाजपा में करें या फिर ईडी का सामना करें। लोकतंत्र के लिए भस्मासुर बन चुकी भाजपा सब कुछ निगल जाना चाहती है। बीजेपी चिराग को बुझा देना चाहती है।

    चिराग ने मोदी-नीतीश की रैली से बनाई दूरी

    गौरतलब है कि बिहार एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। माना जा रहा है कि जदयू और बीजेपी की बढ़ती नजदीकियों ने कहीं ना कहीं चिराग पासवान को असहज कर दिया है। चिराग पासवान ने हाल ही में हुई नीतीश-मोदी की रैली से भी दूरी बना ली थी। इससे पहले, चिराग पासवान नीतीश कुमार को लेकर अपनी शंकाएं बीजेपी हाईकमान के सामने रख चुके हैं।

    चिराग पासवान को राजद का ऑफर!

    नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ने लोजपा रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान के महागठबंधन में शामिल होने को लेकर कहा कि इस विषय में वही ज्यादा बेहतर बता सकते हैं। मुझे तो कहीं जाना नहीं है। चिराग आएंगे या नहीं इस पर तो वे बेहतर बता सकते हैं।

    ये भी पढे़ं- Bihar Politics: नीतीश के मन में क्या, क्यों नहीं हुआ कैबिनेट विस्तार? तेजस्वी यादव बोले- ये एक संकेत है कि...

    ये भी पढे़ं- Bihar Politics: नीतीश कुमार का 'Mission WhatsApp', तैयार होगी छोटी-छोटी Video; अब क्या करेंगे लालू-तेजस्वी?