बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस ने पर्यवेक्षक किए नियुक्त, इन नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी; यहां देखें लिस्ट
बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की तैयारी जोरों पर है। कांग्रेस ने इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए 58 पर्यवेक्षकों को बिहार में तैनात किया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मंजूरी के बाद इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। पर्यवेक्षकों को विधानसभा वार प्रतिनियुक्त किए जाने की संभावना है।

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई है।
अखिल भारतीय कांग्रेस ने इस वर्ष बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 58 पर्यवेक्षकों को बिहार में तैनात किया है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अनुमोदन के बाद इस संबंध में पार्टी ने आदेश जारी कर दिया है। पर्यवेक्षकों को विधानसभा वार प्रतिनियुक्त किए जाने की चर्चा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।