Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस एक्टिव, पटना में राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरजेवाला के कार्यक्रम से माजरा समझें

    Updated: Sun, 04 May 2025 03:18 PM (IST)

    बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न दलों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। कांग्रेस भी इस कड़ी में शामिल है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पूर्व अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट अलका लांबा सुप्रिया श्रीनेत्र पवन खेड़ा जैसे अनेक नेता आ चुके हैं। अब रणदीप सुरेजवाला आ रहे हैं।

    Hero Image
    कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला।

    राज्य ब्यूरो, पटना। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला सोमवार को एक दिन के दौरे पर पटना आ रहे हैं। पटना में वे स्थानीय प्रेस से चुनावी तैयारियों को लेकर बात करेंगे। कांग्रेस से मिली जानकारी के अनुसार सूर्य वाला सोमवार की सुबह करीब 10:15 बजे पटना पहुंचेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक बजे पहुंचेंगे सदाकत आश्रम

    पटना पहुंचने के बाद उनका कुछ पल विश्राम का कार्यक्रम है। दोपहर 1:00 बजे के करीब में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम आएंगे, जहां स्थानीय प्रेस प्रतिनिधियों से भी चुनावी तैयारी और पार्टी के भावी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बातचीत करेंगे। सुरजेवाला सोमवार की शाम करीब 6:00 बजे सेवा विमान से दिल्ली वापस भी लौट जाएंगे।

    कई नेता कर चुके हैं दौरा

    यहां बताते चलेंं की बिहार कांग्रेस के साथ ही कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर काफी सक्रिय है। पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के कई नेता अब तक बिहार का दौरा कर चुके हैं। इनमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री  सचिन पायलट, अलका लांबा, सुप्रिया श्रीनेत्र, पवन खेड़ा जैसे अनेक नेताओं के नाम शामिल हैं। 

    तेजस्वी ने भी जनता से मांगा मौका

    चुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जनता को अपने पाले में करने के लिए योजना बनानी शुरू कर दी है। शनिवार को पटना के मिलर स्कूल में आयोजित सभा में उन्होंने जनता से अवसर देने के लिए कहा। तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि 20 साल पुरानी सरकार खटारा हो गई है। अब हमें मौका दें। 

    चुनाव की तैयारियां जुलाई तक करनी हैं पूरी

    इधर, चुनाव आयोग भी सक्रिय हो गया है। मुख्य सचिव ने स्पष्ट निर्देश दिया कि चुनाव से जुड़ी सभी तैयारियां जुलाई तक पूरी कर ली जाएं, ताकि चुनाव प्रक्रिया सुचारु, शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराई जा सके। इसके लिए के लिए विभिन्न विभागों के बीच समन्वय और कार्ययोजना की समीक्षा की गई।