Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flood In Bihar: गंडक-कोसी में आया उफान, उत्तर बिहार में बाढ़ की बढ़ी चिंता; प्रशासन पूरी तरह अलर्ट

    Updated: Fri, 05 Jul 2024 11:13 AM (IST)

    उत्तर बिहार में बाढ़ की चिंता लगातार बढ़ रही है। गंडक और कोसी नदी के उफनाने से प्रशासन अलर्ट मोड पर है। बूढ़ी गंडक घाघरा पुनपुन के जलस्तर में भी वृद्धि का क्रम जारी है। वहीं गंगा नदी का भी पानी धीरे-धीरे बढ़ रहा है लेकिन अभी चिंता का कोई कारण नहीं है। पूर्णिया के धनगराघाट में महानंदा फिलहाल खतरे के निशान (35.65 मीटर) से ऊपर (36.20 मीटर) है।

    Hero Image
    गंडक-कोसी के उफनाने से उत्तर बिहार में बाढ़ की चिंता बढ़ी (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। North Bihar Flood जून प्रतीक्षा में गुजरा, लेकिन जुलाई में बादल ऐसे बरस रहे कि नदियां तक उफना आई हैं। बिहार के उत्तरी परिक्षेत्र के लिए अभी बाढ़ की आशंका वाली स्थिति है। गंगा तो अभी धैर्य धारण किए हुए है, लेकिन कोसी और गंडक कई जगहों पर अपने पाटों को तोड़ आगे बहने-बढ़ने के लिए मचल उठी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहरहाल, डुमरिया घाट में गंडक और बलतारा में कोसी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। बूढ़ी गंडक, घाघरा और पुनपुन के जलस्तर में भी वृद्धि का क्रम जारी है। पानी तो गंगा का भी बढ़ रहा, लेकिन इसके कारण अभी बाढ़ की आशंका नहीं।

    कैसा है 5 जिलों का हाल?

    वाल्मीकिनगर बराज से छोड़े गए 1.24 लाख घन मीटर पानी के कारण गंडक के प्रवाह क्षेत्र में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों व इंजीनियरों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। तटबंधों की अनवरत निगरानी हो रही।

    निचले इलाकों के निवासियों के लिए बाढ़ और मिट्टी के कटाव का खतरा काफी बढ़ गया है। उन्हें सतर्क रहने, स्थानीय अधिकारियों के निर्देशों का पालन करने और संभावित निकासी के लिए तैयार रहने का निर्देश है।

    गोपालगंज में उफनती गंडक नदी

    गोपालगंज के डुमरिया घाट में खतरे का स्तर 62.22 मीटर है। गंडक उससे तीन सौ सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गई है और उसके जलस्तर में वृद्धि का क्रम अनवरत जारी है।

    कोसी के जलस्तर में आ रही कमी

    खगड़िया के गोगरी प्रखंड अंतर्गत बलतारा में कोसी के जलस्तर में धीरे-धीरे कमी आ रही, लेकिन यह अब भी लाल निशान से ऊपर है। वहां खतरे का निशान 33.85 मीटर है, जबकि कोसी का जलस्तर अभी 34.18 मीटर तक है।

    मुजफ्फरपुर जिला के बेनीबाद में बागमती का जलस्तर अभी 49.41 मीटर है। यह खतरे के स्तर (48.68 मीटर) से काफी ऊपर है।

    सीतामढ़ी जिला के सुंदरपुर में अधवारा नदी भी खतरे के निशान (62.10 मीटर) से ऊपर (61.70 मीटर) बह रही है।

    ये भी पढ़ें- Kishanganj Accident News: बाइक की टक्कर से अनियंत्रित स्कूटर ट्रक के नीचे आया, तीन की मौत

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: राजद का 28वां स्थापना दिवस आज, 5 जिलों के कद्दावर नेता रहेंगे मौजूद; लालू देंगे 'गुरुमंत्र'