Kishanganj Accident News: बाइक की टक्कर से अनियंत्रित स्कूटर ट्रक के नीचे आया, तीन की मौत
किशनगंज में बाइक की टक्कर से एक अनियंत्रित स्कूटर ट्रक के नीचे आ गया। इस भीषण हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में स्कूटर पर सवार महिला उसकी 6 महीने की बच्ची और नाबालिग बहन शामिल है। वहीं स्कूटर चालक नूर जमाल को इस एक्सीडेंट में गंभीर चोट आई है। बता दें कि ट्रक और बाइक का चालक मौके से फरार हो गया।
संवाद सूत्र, पहाड़कट्टा (किशनगंज)। किशनगंज-ठाकुरगंज मुख्यमार्ग पर गुरुवार दोपहर बाइक की टक्कर से अनियंत्रित हुआ एक स्कूटर ट्रक के नीचे आ गया। इस घटना में स्कूटर पर सवार महिला, उसकी छह माह की बच्ची और नाबालिग बहन की मौत हो गई। स्कूटर चालक नूर जमाल को भी गंभीर चोट आई है।
धूमनिया मध्य विद्यालय के समीप यह दुर्घटना हुई। ट्रक और बाइक का चालक मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर इनके चालक की तलाश कर रही है।
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छत्तरगाछ ग्राम पंचायत के मियांबस्ती गांव निवासी नूर जमाल एक स्कूटर पर सवार होकर अपनी पत्नी, साली और छह माह की बेटी के साथ ठाकुरगंज स्थित कॉलेज जा रहे थे। यहां पत्नी का बीए पार्ट टू में ऑनलाइन नामांकन करवाना था। स्कूटर को एक बाइक ने ठोकर मार दी।
इसके बाद स्कूटर चालक अनियंत्रित होकर एक ट्रक के नीचे आ गया। इस दुर्घटना में नूर जमाल की पत्नी नाहेदा खातून (23), पुत्री नूरा बेगम व साली सबीना खातून (16) की मौत हो गई। नूर जमाल को भी गंभीर चोट आई, लेकिन उनकी हालत खतरे से बाहर है।
घटना की सूचना मिलते ही अर्राबाड़ी थानाध्यक्ष कुणाल कुमार एवं पोठिया थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने मौके पर पहुंचकर ट्रक व बाइक को जब्त कर लिया। दोनों वाहनों का चालक मौके से भागने में सफल रहा। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
पत्नी को पढ़ने का शौक था
नूर जमाल ने बताया कि उनकी पत्नी को पढ़ने का काफी शौक था। वह अफसर बनना चाहती थी। नूर मुंबई में काम करते थे और बकरीद में घर आए थे। उनकी पत्नी ने पति से कहा था कि जाने से पूर्व उसका नामांकन करवा दें। वह अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहती थी।
नूर ने बताया कि उनकी पत्नी कुछ दिनों पूर्व मायके गई थी। पत्नी का नामांकन करवाने के लिए ही वे ससुराल से सबको लेकर कॉलेज जा रहे थे।
ये भी पढ़ें- Muzaffarpur Crime News: मवेशी लदा कंटेनर जब्त, गुस्साए लोगों ने चालक को पीटा; चार तस्कर गिरफ्तार
ये भी पढे़ं- Bihar Crime News: बिहार में JDU नेता के घर 10 लाख की डकैती, 12 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।