Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    SIR को लेकर तेजस्वी यादव पर भड़के CM नीतीश कुमार, बोले- तुम बच्चे हो अभी कुछ नहीं जानते

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 02:49 PM (IST)

    बिहार विधानसभा में तीसरे दिन भी इस मसले पर विपक्ष का जोरदार हंगामा हुआ। बिहार में वोटर लिस्ट के लिए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान चल रहा है। इसे लेकर बुधवार (23 जुलाई) को बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिला।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बीच तीखी नोकझोंक

    राधा कृष्ण, पटना। बिहार में एसआइआर के खिलाफ विपक्ष के आक्रामक तेवर कम होते नहीं दिख रहे। बिहार विधानसभा में तीसरे दिन भी इस मसले पर विपक्ष का जोरदार हंगामा हुआ। बिहार में वोटर लिस्ट के लिए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान चल रहा है। इसे लेकर बुधवार (23 जुलाई) को बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिला। आइए आपको बताते है दोनों के नोकझोंक के कुछ अंश...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीतीश कुमार: तुम बच्चे हो अभी कुछ नहीं जानते। हमने तुम्हारे माता-पिता का समय भी देखा है।

    तेजस्वी यादव: चाचा जी, आप सम्मानीय हैं, हमें आपसे कुछ नहीं कहना है।

    नीतीश कुमार: कहोगे भी कैसे, लोगों को आज भी 'जंगलराज' के दिन याद हैं।

    तेजस्वी यादव: आप आरोप लगाते हैं। लेकिन ये नहीं देख रहे कि आपकी सरकार में क्या हो रहा है। आए दिन हत्याएं, लूट, दुष्कर्म जैसे अपराध हो रहे हैं।

    नीतीश कुमार : हमलोगों ने मुस्लिमों और महिलाओं के लिए कितना ज्यादा कि ये तुम भी जानते हो तुम्हारी मां महिला होते हुए महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया।

    नीतीश कुमार: अपने कार्यकाल में हुई शिक्षकों की नियुक्ति की चर्चा भी की।

    तेजस्वी यादव : उस समय तो हम लोगों की सरकार थी चाचाजी।

    नीतीश कुमार: चुटकी लेते हुए कहा कि यह लोग भाग रहे हैं, क्योंकि इन लोगों को कुछ समझ में नहीं आ रहा था।

    पहले भी हो चुकी है नीतीश-तेजस्वी की नोकझोंक

    बता दें कि इससे पहले भी कई मौकों पर नीतीश और तेजस्वी में नोकझोंक सदन में होती रही है। कुछ ही दिन पहले की बात करें तो पाएंगे कि चाचा-भतीजा किस तरह आमने-सामने रहे हैं।

    6 मार्च को नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा, ''तुम्हारे पिता को मैंने ही बनाया था. अरे, तुम्हारी जाति वाले भी मुझसे कहते थे कि आप ऐसा क्यों कर रहे हैं? लेकिन फिर भी मैंने उनको बनवाया था."

    इसी तरह फ़रवरी 2021 में नीतीश कुमार ने तेजस्वी को निशाने पर लेते हुए विधानसभा में कहा था, ''अरे तुमको तो मैंने गोद में खिलाया है। तुम क्या बात करोगे। बैठ जाओ।''

    यह भी पढ़ें- बिहार विधानसभा सत्र: हंगामे के बीच भिड़े चाचा-भतीजा, पक्ष और विपक्ष की तनातनी के बाद सदन 2 बजे तक स्थगित

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: CM पद छोड़कर उपराष्ट्रपति बनेंगे नीतीश कुमार? BJP की डिमांड और 5 फैक्टर से गरमाई बिहार की सियासत