Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM नीतीश ने ली चुटकी, कहा - विपक्षी विधायकों के लिए पानी की व्यवस्था की जाए

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Fri, 03 Mar 2017 11:29 PM (IST)

    सदन की कार्यवाही में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि विपक्षी विधायकों के लिए पानी की व्यवस्था होनी चाहिए दो दिनों से नारा लगाते-लगाते इनका गला सूख गया होगा।

    CM नीतीश ने ली चुटकी, कहा - विपक्षी विधायकों के लिए पानी की व्यवस्था की जाए

    पटना [जेएनएन]। उत्पाद और मद्य निषेध मंत्री अब्दुल जलील मस्तान के पीएम को लेकर दिये गये विवादास्पद बयान से बिहार की राजनीति पिछले दो दिनों से गरमा गई है, विपक्षी दल इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग लेकर विधानमंडल का बजट सत्र नहीं चलने दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    गुरूवार को भी बीजेपी की अगुआई में विपक्षी एनडीए ने सदन में जम कर हंगामा मचाया। विपक्ष की तरफ से मंत्री के खिलाफ एफआईआर से लेकर राजभवन मार्च तक किया गया। इस दौरान दोपहर बाद सदन की कार्यवाही में शामिल होने पहुंचे नीतीश ने विपक्ष के विरोध पर चुटकी ली।
    दो दिनों से सदन की कार्यवाही को बाधित कर रहे विपक्ष पर सीएम नीतीश कुमार ने सदन में आते ही चुटकी ली।सदन के वेल में एनडीए के विधायक धरने पर बैठे थे, इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि धरना पर बैठे विधायकों के लिए पानी की व्यवस्था होनी चाहिये।
    नीतीश ने कहा कि दो दिनों से नारा लगाते-लगाते इनका गला सूख गया होगा। सीएम नीतीश कुमार आमतौर पर सदन में शांत चित्त के लिये जाने जाते हैं, लेकिन उनके इस बयान को विपक्ष पर चुटकी के तौर पर देखा जा रहा है। इससे पहले विपक्ष के भारी विरोध और हंगामे के बीच बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुक्रवार को दिन के 11 बजे तक के लिये स्थगित कर दी गई।

    यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा - बिहार के विकास में सियासत न करें नीतीश