Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM नीतीश का गृह जिला ग्रामीण सड़कों के निर्माण में सबसे आगे, 214 सड़कों के निर्माण को मिली स्वीकृति

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 06:09 AM (IST)

    ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण शहरों से गांवों की दूरी कम कर रहा है और आर्थिक विकास को बढ़ावा दे रहा है। 2023 में स्वीकृत 2024 ग्रामीण सड़कों में से 1857 बन चुकी हैं जिनकी लंबाई 4822 किलोमीटर से अधिक है। नालंदा ग्रामीण सड़कों के निर्माण में सबसे आगे है इसके बाद गया और पटना का स्थान है।

    Hero Image
    राज्य ब्यूरो -10 : ग्रामीण सड़कों के निर्माण में नालंदा सबसे आगे

    राज्य ब्यूरो, पटना। ग्रामीण क्षेत्र में बन रही सड़कें गांव-जवार से शहरों की दूरी तो कम कर ही रहीं हैं, आर्थिक विकास को भी नया आयाम दे रही हैं। वर्ष 2023 में कुल 2024 ग्रामीण सड़कों के निर्माण को प्रशासनिक स्वीकृति मिली। उनमें से अब तक 1857 सड़कों का निर्माण हो चुका है। इन सड़कों की कुल लंबाई 4822 किलोमीटर से अधिक है। इन सड़कों के साथ कुल 1234 पुल-पुलिया के निर्माण का लक्ष्य भी है। उनमें से 900 पुल-पुलिया बना दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह जिला नालंदा ग्रामीण सड़कों के निर्माण में सबसे आगे है। वहां कुल 214 सड़कों के निर्माण की स्वीकृति हैं। उनमें से 199 बना दी गई हैं, जो 370.712 किलोमीटर से भी अधिक लंबाई में हैं। लक्ष्य 396.194 किलोमीटर सड़क के निर्माण का है। नालंदा में 67 पुल भी बनाए जाने हैं। उनमें से 59 पुल बनकर तैयार हो चुके हैं।  ग्रामीण विकास विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के सहयोग से ग्रामीण सड़कों व पुल-पुलिया का निर्माण हो रहा है।

    गया में कुल 129 सड़कों के निर्माण की मिली स्वीकृति के विरुद्ध 120 सड़कों का निर्माण हो चुका है। लक्ष्य कुल 395.245 किलोमीटर लंबाई में सड़कों के निर्माण का है। अब तक 365.782 किलोमीटर सड़क का निर्माण पूरा कर लिया गया है। निर्माणाधीन 57 पुलों में 46 का निर्माण भी पूरा हो चुका है। पटना जिला में कुल 166 ग्रामीण सड़कों में से 157 का निर्माण किया जा चुका है। कुल 360 किमी से अधिक लंबाई में निर्माण का लक्ष्य था। उसके विरुद्ध कुल 329.708 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जा चुका है।

    पटना के ग्रामीण इलाकों में निर्माणाधीन कुल 54 पुलों में 46 पुल बनकर तैयार हो चुके हैं। औरंगाबाद में कुल 244.856 किलोमीटर, दरभंगा में 235.740 किमी, पूर्वी चंपारण में 230.772 किमी, मुंगेर में 202.814 किमी, रोहतास में 176.462 किमी, जहानाबाद में 169.606 किमी, सीतामढ़ी में 151.346 किमी, मुजफ्फरपुर में 139.682 किमी सड़कों का निर्माण पूर्ण हो चुका है। जमुई, मधुबनी, समस्तीपुर, गोपालगंज, किशनगंज और नवादा में भी ग्रामीण सड़कों के निर्माण का काम लगभग पूर्ण हो चुका है।

    ग्रामीण सड़कों के निर्माण में शीर्ष 10 जिले

    नालंदा- 370.712 किमी, गयाजी- 365.728 किमी, पटना- 329.708, किमी, औरंगाबाद- 244.856 किमी, दरभंगा- 235.782 किमी, पूर्वी चंपारण- 230.772 किमी, मुंगेर- 202.814 किमी, रोहतास- 176.462 किमी, जहानाबाद- 169.606 किमी, सीतामढ़ी- 151.346 किमी।