PM मोदी के 'रेनकोट' वाले बयान पर बोले नीतीश, भाषा मर्यादित होनी चाहिए
पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर बाथरूम में रेनकोट पहनने की बात कही थी, इस पर प्रतिक्रिया देते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि भाषा की मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए।
पटना [जेएनएन]। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर 'बाथरूम में रेनकोट पहनने' की बात कह उनका मजाक उड़ाया था, इस पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हर किसी को बातचीत में सभ्य और मर्यादित भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए।
मुख्यमंत्री सोमवार को अपने साप्ताहिक 'लोक संवाद' कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश ने कहा, 'लोकतंत्र में बहस होती है। ऐसी बहसों के दौरान लोग अपने विचार सामने रखते हैं, लेकिन उनकी भाषा आपत्तिजनक नहीं होनी चाहिए।'
नीतीश ने कहा कि लोगों को अपनी भाषा का स्तर बनाए रखना चाहिए। उन्होंने पीएम मोदी का नाम लिए बिना कहा कि, 'अगर आपके पास कोई बड़ा और ऊंचा पद है, तो आपकी भाषा भी उस पद के मुताबिक होनी चाहिए।'
बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान मोदी द्वारा उनके खिलाफ दिए गए 'डीएनए' बयान का परोक्ष तौर पर जिक्र करते हुए नीतीश ने कहा, 'मेरे खिलाफ भी कई अशोभनीय टिप्पणियां की गईं थीं, लेकिन मैंने कभी मर्यादा नहीं छोड़ी। मैंने कभी राजनैतिक बहसों का स्तर नहीं घटाया।'
यह भी पढ़ें: CM नीतीश ने कहा, ना हम किसी को फंसाते हैं, ना किसी को बचाते हैं
एक सवाल का जवाब देते हुए नीतीश ने नोटबंदी के मुद्दे पर अपने शुरुआती रुख से पलटने की बात से भी इनकार किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को नोटबंदी के फायदों की जानकारी जनता को देनी चाहिए। नीतीश ने कहा, 'यह मीडिया का कहना है कि मैंने नोटबंदी के मुद्दे पर यू-टर्न लिया है।
उन्होंने कहा कि हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित एक विमर्श के दौरान मैंने नोटबंदी से जुड़े अपने विचार स्पष्ट किए थे। समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर के जन्मदिवस कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए भी मैंने इस विषय पर अपने विचार सामने रखे थे। 1 फरवरी को आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते समय भी मैंने इस मुद्दे पर खुलकर अपना मत रखा था।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।