Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CLAT PG Result 2025: क्लैट पीजी का संशोधित रिजल्ट जारी, नामांकन के लिए 13 जून तक रजिस्ट्रेशन का मौका

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 07:41 PM (IST)

    कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार क्लैट पीजी 2025 का संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार वेबसाइट पर स्कोर देख सकते हैं। न्यायालय ने उत्तर कुंजी की त्रुटियों को दूर करने का आदेश दिया था। एलएलएम में नामांकन के लिए 13 जून तक काउंसलिंग हेतु रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

    Hero Image
    क्लैट पीजी का संशोधित रिजल्ट जारी, नामांकन के लिए 13 जून तक रजिस्ट्रेशन का मौका

    जागरण संवाददाता, पटना। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार कामन लॉ एडमिशन टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (क्लैट पीजी) 2025 का संशोधित रिजल्ट बुधवार को जारी कर दिया है। अभ्यर्थी वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in/clat-2025/ के माध्यम से संशोधित स्कोर देख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    याचिकाकर्ताओं ने एक प्रश्न को चुनौती देने के लिए 1,000 रुपये की अत्यधिक आपत्ति शुल्क के बारे में भी चिंता जताई थी। मामले में विचार करते हुए न्यायालय ने कंसोर्टियम को सभी विसंगतियां दूर करके संशोधित परिणाम घोषित करने का आदेश दिया। इसमें उत्तर कुंजी में पाई गई त्रुटियों को दूर किया गया है। योग्य उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत ईमेल, मोबाइल नंबर और क्लैट पोर्टल पर काउंसिलिंग के लिए आमंत्रण भेजा गया है।

    कई प्रश्नों पर थी आपत्ति

    प्रश्न संख्या 56 - मास्टर बुकलेट में चार विकल्पों में विसंगति के कारण प्रश्न को वापस ले लिया गया है।  प्रश्न संख्या 21 - यह प्रश्न यह निर्धारित करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण कारक से संबंधित था कि क्या कोई गतिविधि ‘उद्योग’ का गठन करती है। कंसोर्टियम ने तर्क दिया कि विकल्प ‘बी’ सही उत्तर है जो इंगित करता है कि यह किसी प्रतिष्ठान का ‘प्रमुख कार्य’ है।

    इसमें न्यायालय ने पाया कि विकल्प सी सही आंसर है। प्रश्न संख्या 57 - कंसोर्टियम ने स्वीकार किया कि अनुच्छेद XII उपरोक्त निर्णय का उद्धरण नहीं है। इसमें न्यायालय ने कंसोर्टियम से सहमति जताया, कहा कि विकल्प (ए) सही उत्तर है। प्रश्न संख्या 98 - अदालत ने कहा कि विकल्प बी - सैल्मंड सही उत्तर है, न कि विकल्प ए - पाउंड

    13 जून तक रजिस्ट्रेशन का मौका:

    रिजल्ट जारी होने के साथ ही क्लैट पीजी काउंसलिंग 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन 11 जून से आरंभ हो गई। जो अभ्यर्थी एलएलएम प्रोग्राम में नामांकन लेना चाहते हैं, वे 13 जून शाम पांच बजे तक काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आवेदन केवल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर ऑनलाइन किया जाएगा।

    वे अभ्यर्थी जिन्होंने पहले ही काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन किया है और शुल्क भर दिया है, उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।

    क्लैट पीजी 2025 के तहत एलएलएम प्रोग्राम में नामांकन के लिए काउंसलिंग में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को 10वीं, 12वीं की मार्कशीट, क्लैट पीजी 2025 का प्रवेश पत्र, एलएलबी या समकक्ष कानून डिग्री की मार्कशीट, हाल ही में पढ़े गए शैक्षणिक संस्थान से जारी चरित्र प्रमाण पत्र या आचरण प्रमाण पत्र, स्थानांतरण या माइग्रेशन सर्टिफिकेट, आरक्षित श्रेणी के तहत आवेदन करने पर जाति प्रमाण पत्र, दिव्यांग यादि लागू हो तो, डोमिसाइल या निवास प्रमाण पत्र (यदि आप डोमिसाइल कोटे के तहत सीट के लिए आवेदन कर रहे हैं) अपलोड करने होंगे।