महिला ¨हसा के विरोध में निकली 'बेटी जिंदाबाद रैली'
बेटी जिंदाबाद अभियान के तहत शनिवार को एक स्कूटी रैली का आयोजन किया।
जागरण संवाददाता, पटना : बेटी जिंदाबाद अभियान के तहत शनिवार को एक स्कूटी रैली का आयोजन किया गया। महिला ¨हसा के विरुद्ध आयोजित इस रैली में काफी लोगों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन समाज कल्याण विभाग मंत्री मंजू वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस कार्यक्रम में चिकित्सक डॉ. दिवाकर तेजस्वी और एक्शन एड के क्षेत्रीय प्रबंधक सौरभ कुमार मौजूद थे। मंजू वर्मा ने इस अवसर पर रैली की सराहना करते हुए कहा कि विगत कुछ वर्षो में लड़कियां जागरूक हुई हैं। इस मुहिम में पूरे समाज को साथ देना चाहिए ताकि महिलाओं के प्रति ¨हसा रुक सके । मौके पर रेशमा प्रसाद, ममता भारती, वैष्णवी, रजनी, दीपक कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।