Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chirag Paswan: 'अगले 2-4 दिनों में...', सियासी हलचल के बीच चिराग का बड़ा बयान; हाजीपुर को लेकर दिया ये जवाब

    Updated: Wed, 20 Mar 2024 09:57 PM (IST)

    चिराग पासवान ने हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने उनको यह जिम्मेदारी दी और इसके लिए वह पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने अन्य उम्मीदवारों को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। चिराग पासवान ने कहा कि कि अगले 2-4 दिनों में प्रत्याशियों के नाम पर सहमति बन जाएगी। बुधवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की संसदीय बोर्ड की बैठक हुई।

    Hero Image
    'अगले 2-4 दिनों में...', सियासी हलचल के बीच चिराग का बड़ा बयान; हाजीपुर को लेकर दिया ये जवाब

    राज्य ब्यूरो, पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान की अध्यक्षता में बुधवार को दिल्ली में संसदीय बोर्ड की बैठक हुई। इसमें पार्टी के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई।

    बैठक में चिराग को उम्मीदवारों के नामों की सूची पर निर्णय लेने हेतु अधिकृत किया गया। जबकि हाजीपुर सीट पर चिराग के नाम पर संसदीय बोर्ड ने सहमति दी।

    चिराग ने कहा कि अगले 2-4 दिनों में प्रत्याशियों के नाम पर सहमति बन जाएगी। हाजीपुर से मैं खुद लड़ूंगा।

    प्रवक्ता राजेश भट्ट ने बताया कि पार्टी के महासचिव अब्दुल खालिक, मणि शंकर पांडे, कोषाध्यक्ष शमीम, एके बाजपेई, अजय कुमार पांडे, सत्यानंद शर्मा, रेणु कुशवाहा, शाहनवाज अहमद कैफी, प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, प्रणव कुमार, कमला कुमारी बैठक उपस्थित थे।

    किस्मत वालों को मिलता है लोजपा का टिकट

    लोक जनशक्ति पार्टी का यह रिकॉर्ड डराने वाला है। इसके संस्थापक रामविलास पासवान और उनके परिवार के सदस्यों छोड़ कर किसी और को लगातार दो लोकसभा चुनाव लड़ने का अवसर अपवाद में ही मिला है। अपवाद भी एक ही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खगड़िया लोकसभा क्षेत्र से दो बार जीते चौधरी महबूब अली कैसर तीसरी बार उम्मीदवारी को लेकर उत्सुक हैं और उत्साहित भी। इनके अलावा पासवान परिवार से अलग के जितने उम्मीदवार लोकसभा जीते, उन्हें दोबारा अवसर नहीं मिला।

    ये भी पढ़ें- महागठबंधन में सीटों का बंटवारा; पशुपति पारस और मुकेश सहनी को लेकर आई अंदर की खबर, अगले 48 घंटों में...

    ये भी पढ़ें- Pappu Yadav: पप्पू यादव ने क्यों थामा कांग्रेस का हाथ, आखिर इस 'पॉलिटिकल पिक्चर' की क्या है इनसाइड स्टोरी?