Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ये मेरी समझ के बाहर...', NDA से अलग होने की बात और PM मोदी पर चिराग पासवान ने क्या कहा?

    By Agency Edited By: Piyush Pandey
    Updated: Fri, 15 Aug 2025 08:08 AM (IST)

    लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने एनडीए से अलग होने की अफवाहों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि उनके बयानों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। चिराग ने स्पष्ट किया कि जब तक पीएम नरेंद्र मोदी हैं तब तक वे एनडीए से अलग होने की सोच भी नहीं सकते। उन्होंने विपक्ष पर एनडीए में दरार डालने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

    Hero Image
    चिराग पासवान ने दिया बड़ा बयान। (जागरण)

    एजेंसी, पटना। बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले ही प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान के एनडीए से अलग होने की भी कल से खूब चर्चा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब चिराग ने स्वयं मीडिया के सामने आकर इन बातों का खंडन किया है। उन्होंने कहा मैंने एक चैनल को इंटरव्यू दिया था, लेकिन उनके द्वारा मेरे बयानों को तोड़ मरोड़ कर अफवाह फैलाई जा रही है।

    NDA गठबंधन को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि किस तरीके से शब्दों को तोड़मोड़कर मेरे बयान को प्रस्तुत किया जाता है आज इसका स्पष्ट उदाहरण देखने को मिल गया है।

    चिराग ने कहा कि मैंने क्या कहा और उन शब्दों को कैसे प्रस्तुत किया गया इसका स्पष्टीकरण कुछ चैनलों ने स्वयं दे दिया है। तो मुझे इससे ज्यादा कहने की जरूरत नहीं है।

    उन्होंने आगे कहा कि मैं कई बार सोचता हूं कि इतना उत्साह मुझे NDA से अलग करने को लेकर क्यों बना रहता है ये मेरे समझ के बाहर है। मैं मानता हूं हमारे गठबंधन की मजबूती विपक्षी दलों को परेशान करती है।

    विपक्ष का आना संभव नहीं

    विपक्षी दल यही चाहते हैं कि NDA से चिराग पासवान अलग हो जाए ताकि उनकी राह आसान हो जाए क्योंकि विपक्ष जानता है कि जब तक NDA एकजुट है तब तक बिहार में विपक्ष का आना संभव नहीं है।

    इसलिए वो हर संभव प्रयास करते हैं कि किसी भी कारण से NDA में दरारे आ जाए। आज मेरे बात को किस तरह से प्रस्तुत किया गया ये दर्शाता है कि कई लोग हैं जिनकी मंशा है कि चिराग पासवान किसी भी तरह से NDA से अलग हो जाए।

    आगे उन्होंने कहा कि मैं इस बात को स्पष्ट कर दूं कि आप वो इंटरव्यू पूरा देखें मैंने उसमें पुन: दोहराया है जब तक पीएम नरेंद्र मोदी हैं तब तक चिराग पासवान NDA से अलग होने की सोचेगा भी नहीं।

    यह भी पढे़ं-

    Bihar Politics: NDA में सबकुछ ठीक? बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अब इस बात पर दिया जा रहा जोर