Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: 'एक झूठ बोलने वाले मुख्यमंत्री...', चिराग पासवान ने किसका लिया नाम? PM Modi की कर दी तारीफ

    Updated: Wed, 26 Feb 2025 08:52 AM (IST)

    लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान नेविपक्ष के आरोपों पर पलटवार किया है। चिराग ने विपक्ष से सवाल किया कि प्रधानमंत्री ने क्या झूठ बोला है यह बताएं। उन्होंने कहा कि विपक्ष की आदत बन गई है कि झूठ बोलना और भाग जाना। चिराग ने यह भी कहा कि लोकतंत्र में इतनी ताकत है कि अगर कोई झूठ बोलता है तो जनता अगले चुनाव में अपना फैसला सुना देगी।

    Hero Image
    चिराग पासवान ने विपक्ष पर बोला हमला (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News: लाक जनशक्ति पार्टी-रामविलास के अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के झूठ बोलने के विपक्ष के आरोप लगाने पर पलटवार किया है। चिराग ने विपक्ष से सवाल किया कि प्रधानमंत्री ने क्या झूठ बोला है, यह बताएं। आजकल विपक्ष की आदत बन गई है कि झूठ बोलना और भाग जाना।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिराग पासवान ने बिना नाम लिए अरविंद केजरीवाल पर बोला हमला

    चिराग ने कहा कि एक झूठ बोलने वाले मुख्यमंत्री दिल्ली में थे, जो बड़े-बड़े वादे कर के आए थे, उनके साथ देश की जनता ने क्या किया? जनता ने 10 साल के बाद दिल्ली की सत्ता से उन्हें बाहर कर दिया। इसी तरीके से अगर देश में कोई झूठ बोलता है तो लोकतंत्र में इतनी ताकत है कि उस व्यक्ति को अगले चुनाव में जनत अपना फैसला सुना देगी।

    चिराग पासवान ने पीएम मोदी की जमकर कर दी तारीफ

    चिराग ने कहा कि आज की तारीख में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वादे, उनके वादों को पूरा करने की गारंटी है और यही कारण है कि आज तीसरी बार वे सत्ता में आए हैं।

    सुप्रीम कोर्ट ने सुनील सिंह पर लगे आरोपों को सही ठहराया: विजय चौधरी

    संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि विधान परिषद् द्वारा सदस्य सुनील सिंह को अयोग्य घोषित करने के मामले में जो तथ्य सामने आए हैं, उनके अनुसार उच्चतम न्यायालय ने उनके विरुद्ध लगाए आरोप को सही ठहराया है। सिर्फ सजा की मात्रा अधिक होने के कारण उसे कम करते हुए फैसले की तिथि से उन्हें राहत दी है।

    साथ ही, न्यायालय ने बीते सात महीने जब उनकी सदस्यता निर्रहित रही है, उसे उनके दोष के लिए सजा के रूप में माना है। न्यायालय ने स्पष्ट किया है कि सदन में उनका आचरण अशोभनीय एवं घृणित था।

    यह बात जोर देकर कही गई है कि यह फैसला उनपर लगे आरोप से उन्हें मुक्त नहीं करता है, बल्कि उन्हें चेतावनी देते हुए यह भी कहा है कि वे भविष्य में ऐसा आचरण नहीं कर सकते हैं। अतः ये तो किसी के समझने की बात है कि न्यायालय ने किसे सही एवं किसे गलत कहा है।

    तेजस्वी को झूठी प्रशंसा सुनने की आदत: प्रभाकर कुमार मिश्र

    भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने राजद की आलोचना करते हुए कहा कि चापलूसी करने से कोई नेता नहीं बन जाता। चापलूसों की कोई औकात नहीं होती और न ही चापलूसी करने वाले किसी का भला कर सकते हैं। मंगलवार को बयान जारी कर उन्होंने कहा कि राजद की जो दुर्दशा हुई है, उसका बड़ा कारण पार्टी में चापलूसी के लिए मची होड़ है।

    मंगलवार को बयान जारी कर प्रभाकर ने कहा कि हवाबाजी राजद की फितरत है। इस हवाबाजी से राजद उड़ जाएगा। राजद नेता बिना सिर-पैर की बातें कर अपने नौंवी फेल आका तेजस्वी यादव को खुश रखने की कवायद में जुटे रहते हैं। अपनी अज्ञानता के लिए मशहूर उनके आका भी झूठी प्रशंसा सुनकर हर्ष के अतिरेक पर चले जाते हैं।

    ये भी पढ़ें

    Bihar News: नीतीश के बेटे निशांत ने 'सबसे बड़े सवाल' पर दिया रिएक्शन, पिता के लिए NDA से कर दी ये मांग

    Bihar Politics: सरकार बनते ही प्रशांत किशोर इन 5 बड़े कामों को करेंगे पूरा, भरी सभा में कर दिया एलान