Bihar Politics: कहते हैं 'मोदी का हनुमान', मगर PK से रखते हमदर्दी! चिराग की ये बात सबको हैरान करेगी
बिहार चुनाव के माहौल में चिराग पासवान ने प्रशांत किशोर की सराहना की है। उन्होंने कहा कि पीके बिहार की राजनीति में ईमानदारी से काम कर रहे हैं। पासवान ने जाति पंथ और धर्म से ऊपर उठकर राज्य के बारे में सोचने वालों का स्वागत किया। उन्होंने किशोर द्वारा बिहार पहले बिहारी पहले नारे को अपनाने पर कहा कि कोई भी किसी और के एजेंडे को हाईजैक नहीं कर सकता।

एजेंसी, पटना/नई दिल्ली। बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) को लेकर सियासी पारा गर्म है। महागठबंधन और एनडीए के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। वहीं, दूसरी ओर प्रशांत किशोर भी पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रहे हैं। यही कारण है कि खुद को 'मोदी का हनुमान' बताने वाले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी पीके की तारीफ की है।
चिराग ने कहा है कि प्रशांत किशोर बिहार की राजनीति में ईमानदार भूमिका निभा रहे हैं। बता दें कि प्रशांत किशोर आए दिन मोदी सरकार पर हमला बोलते हैं। ऐसे में चिराग की पीके के लिए हमदर्दी से सियासी गलियारों में तरह-तरह की चर्चा होने लगी है।
लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बुधवार को कहा कि वह बिहार की राजनीति में प्रशांत किशोर द्वारा निभाई जा रही ईमानदार भूमिका की सराहना करते हैं, क्योंकि जो भी जाति, पंथ या धर्म के बजाय राज्य के बारे में सोचता है, उसका वहां स्वागत है। बता दें कि प्रशांत किशोर ने जन सुराज पार्टी की स्थापना की है।
'कोई भी दूसरे के एजेंडे को हाईजैक नहीं कर सकता'
जब चिराग पासवान से किशोर द्वारा उनके 'बिहार पहले, बिहारी पहले' के नारे को "हाईजैक" करने के बारे में पूछा गया, तो पासवान ने कहा कि कोई भी दूसरे के एजेंडे को हाईजैक नहीं कर सकता। उन्होंने कहा, "प्रशांत जी बिहार की राजनीति में एक ईमानदार भूमिका निभा रहे हैं, जिसकी मैं सराहना करता हूं।"
पासवान ने आगे कहा कि वह उन सभी का स्वागत करते हैं जो धर्म, जाति और पंथ के मुद्दों से ऊपर उठकर बिहार और राज्य के लोगों की प्रगति के लिए काम करना चाहते हैं।
लोजपा (आर) अध्यक्ष ने कहा कि यह लोकतंत्र की खूबसूरती है कि लोगों के पास चुनने के लिए इतने सारे विकल्प हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, "लोकतंत्र में, कई विकल्प होना बेहतर है।"
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: किसने किसको हाईजैक किया? नीतीश को लेकर तेजस्वी और विजय चौधरी में छिड़ी जुबानी जंग
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'अपना लाइसेंसी हथियार दे देता हूं, सरकार मुझे मरवा दे'; विधानसभा में बोले तेजस्वी यादव
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।