Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिंटू पांडे और आम्रपाली दुबे ने कर ली शादी! दूल्‍हा-दुल्‍हन की वेशभूषा में नजर आया कपल; भोजपुरी इंडस्ट्री में मची हलचल

    By Jagran NewsEdited By: Mukul Kumar
    Updated: Wed, 01 Nov 2023 11:48 AM (IST)

    भोजपुरी इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल चिंटू पांडे और आम्रपाली दुबे ने विवाह कर लिया है। जी हां यह सुनकर थोड़ी हैरानी जरूर होगी लेकिन यह सच है। इस वक्त सबके मन सवाल यही उठ रहा होगा कि इससे पहले दोनों को कभी डेट करते हुए नहीं देखा गया अचानक शादी कैसे?

    Hero Image
    चिंटू पांडे और आम्रपाली दुबे का होने जा रहा 'विवाह'

    डिजिटल डेस्क, पटना। भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार चिंटू पांडे और हॉट ऐक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने एक दूसरे के संग 'विवाह' कर लिया है। जी हां, यह सुनकर आप सोच रहे होंगे कि दोनों को पहले ना तो कभी डेट करते हुए देखा गया ना ही दोनों के बीच अफेयर की चर्चा सुनी, अचानक शादी?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि चिंटू पांडे और आम्रपाली दुबे को शादी के जोड़े में देखा गया है। यहां तक कि दोनों को एक दूसरे को वरमाला पहनाते हुए भी देखा गया है। इस खबर से भोजपुरी इंडस्ट्री में हलचल मच गई है।  

    फिल्म का पोस्टर रिलीज

    दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी के जोड़े एक तस्वीर पोस्ट की है। दरअसल, चिंटू पांडे और आम्रपाली दुबे की फिल्म 'विवाह 3' रिलीज होने वाली है। फिलहाल, इसका पोस्टर आउट किया गया है। 

    इसमें दोनों शादी के जोड़े में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म के निर्माता निशांत उज्ज्वल हैं। इस मूवी में आम्रपाली और चिंटू के साथ संजय पांडे, अवधेश मिश्रा और यामिनी सिंह जैसे टॉप कलाकार भी नजर आएंगे।

    आम्रपाली ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है कि 'विवाह' और 'विवाह 2' के बाद आप लोगों का प्यार पाने के लिए आ रही है 'विवाह 3'।

    View this post on Instagram

    A post shared by Dubey Aamrapali Usha Shailesh (@aamrapali1101)

    इस दिन ट्रेलर को किया जाएगा रिलीज

    यशी फिल्म्स की तरफ से इस मूवी को थिएटर में रिलीज किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, 3 नवंबर को सुबह 10 बजे इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। हालांकि, फिल्म कब तक रिलीज होगी, इसके बारे में अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। 

    बता दें कि आम्रपाली दुबे इस वक्त अपनी याने वाली फिल्म 'मधुमती' की शूटिंग में भी व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ कई बड़े कलाकार नजर आएंगे। 

    यह भी पढ़ें- भोजपुरी में हम किसी से कम नहीं! खेसारी ने खरीदी डेढ़ करोड़ की कार तो पवन सिंह भी नहीं रहे पीछे, जानें पूरी बात

    यह भी पढ़ें- पवन सिंह का 'कलकतिया राजा' यूट्यूब पर मचा रहा धूम, रिलीज के चंद घंटे बाद ही मिले लाखों व्यूज