Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime: पलक झपकते ही मां की नजरों से बच्चा गायब, CCTV देख पुलिस महकमे में मची खलबली

    By Ashish Shukla Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Tue, 01 Jul 2025 08:16 AM (IST)

    पटना जंक्शन पर सुरक्षा के दावों के बावजूद एक महिला का ढाई साल का बच्चा प्लेटफॉर्म नंबर दस से चोरी हो गया। सीतामढ़ी जाने के लिए इंतजार कर रही महिला के बच्चे को एक अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है और बच्चे की तलाश जारी है। रेल एसपी ने विशेष टीम गठित की है।

    Hero Image
    एक महिला का ढाई साल का बच्चा प्लेटफॉर्म नंबर दस से चोरी हो गया। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पटना। पटना जंक्शन पर जीआरपी, आरपीएफ के साथ ही हाईटेक कैमरों से निगरानी का दावा किया जा रहा है, फिर भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मानव तस्करों की सक्रियता के साथ ही बच्चा चोर गिरोह भी रेलवे सुरक्षा को चकमा देकर अपने मंसूबों में कामयाब हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताजा मामला पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या दस का है। जहां एक महिला अपने ढाई साल के बेटे के साथ सीतामढ़ी जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रही थी। इसी बीच एक अज्ञात व्यक्ति आया और बच्चे से दोस्ती कर ली। फिर मौका मिलते ही वह बच्चे को लेकर भाग गया।

    पीड़िता की शिकायत पर पटना जंक्शन रेल थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बच्चे की तलाश कर रही है। रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में आरोपी बच्चे के साथ देखा गया है। अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है। बच्चे की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है।

    पीड़िता राधा देवी मूल रूप से सीतामढ़ी के टाउन थाना क्षेत्र की रहने वाली है। वह अपने ढाई साल के बेटे सोनू के साथ 28 जून को पटना जंक्शन आयी थी। वह प्लेटफॉर्म नंबर दस के टिकट काउंटर के पास बेटे के साथ सीतामढ़ी जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रही थी।

    इसी बीच एक अज्ञात व्यक्ति आया। उसकी उम्र 40 से 42 वर्ष के बीच लग रही थी। वह उनके पास आया और सोनू को दुलारने लगा। उसने कुछ खाने का सामान भी दिया और उससे दोस्ती कर ली।

    इसी बीच राधा अपने पति से बात करने के लिए एक व्यक्ति से मोबाइल मांगने लगी। तभी मौका देखकर संदिग्ध व्यक्ति सोनू को लेकर भाग गया। काफी देर तक पीड़ित बच्चे की तलाश की गयी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। उन्होंने पटना जंक्शन रेल थाने में मामला दर्ज कराया है।

    पहली बार बच्चे के साथ दिखा था संदिग्ध

    रेल एसपी ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि पति से नाराज महिला बच्चे को लेकर पटना जंक्शन आयी थी। सीसीटीवी फुटेज देखी गयी, जिसमें संदिग्ध व्यक्ति महिला के आसपास दिखा। पहली बार वह बच्चे को लेकर करबिगहिया की ओर जाता दिखा।

    इसके बाद वह वापस पटना जंक्शन आया, लेकिन इस बार उसके साथ बच्चा नहीं दिखा। ऐसे में आशंका है कि वह पहले बच्चे को विश्वास में लेकर स्टेशन से बाहर ले गया, फिर उसे कहीं रखकर वापस आ गया। करबिगहिया और उसके आसपास के इलाकों में लगे कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

    पहले भी सामने आ चुकी हैं बच्चा चोरी की कई घटनाएं

    मई 2024 में मंगलवार की दोपहर पीएमसीएच के रेस्ट हाउस से 10 दिन का नवजात चोरी हो गया था। इसी साल मई महीने में मालसलामी थाना क्षेत्र में नवजात बच्चे की चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।

    बच्चे को सारण से बरामद किया गया था। यह गिरोह अस्पतालों के आसपास रहकर नवजात बच्चों की चोरी या अपहरण कर मोटी रकम में बेच देता है। जून 2022 में बाढ़ थाना क्षेत्र की एक महिला ने पांच साल के बच्चे को चुराकर नालंदा में एक शिक्षक को बेच दिया था। पुलिस ने बच्चे को नालंदा से सुरक्षित बरामद कर उसकी मां को सौंप दिया।