Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhapra News: छपरा में इस जगह बांध पर बनेगी सड़क, गोपालगंज वालों की सबसे बड़ी समस्या हो जाएगी दूर

    Updated: Sat, 11 Jan 2025 12:38 PM (IST)

    Chhapra News सारण के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल सारण तटबंध के 80 किमी से 152 किमी के बीच उच्चीकरण सुदृढ़ीकरण और सुरक्षात्मक कार्य के साथ सड़क निर्माण की योजना है। जल संसाधन विभाग की इस 351.51 करोड़ रुपये की परियोजना को राज्य मंत्रिमंडल ने स्वीकृति दे दी है। इससे गोपालगंज जिले की बड़ी आबादी को बाढ़ से सुरक्षा मिलेगी।

    Hero Image
    छपरा में बांध पर सड़क बनाने की तैयारी ( सांकेतिक फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। Chhapra News: सारण तटबंध के 80 किलोमीटर (बैकुंठपुर प्रखंड के आशा-खैरा ग्राम के समीप) से 152 किलोमीटर (कुचायकोट प्रखंड के अमवा-विजयपुर ग्राम के समीप) के बीच तथा संलग्न छरकियों पर उच्चीकरण, सुदृढ़ीकरण, सुरक्षात्मक कार्य के साथ सड़क का निर्माण होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    351.51 करोड़ रुपये की लागत वाली जल संसाधन विभाग की इस योजना को शुक्रवार को राज्य मंत्रिमंडल ने अपनी स्वीकृति दे दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान इसकी घोषणा भी की थी।

    गोपालगंज जिले के लोगों को बाढ़ से मिलेगी सुरक्षा

    इस योजना के कार्यान्वयन से गोपालगंज जिला के गोपालगंज, बरौली, सिधवलिया, कुचायकोट, बैकुंठपुर, मांझा प्रखंड की बड़ी जनसंख्या को बाढ़ से सुरक्षा मिलेगी। साथ ही तटबंध पर सड़क का निर्माण होने से स्थानीय निवासियों को आवागमन का वैकल्पिक मार्ग मिल जाएगा। यातायात सुगमता से क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को बल मिलेगा।

    गंडक नदी के दाएं किनारे पर स्थित सारण तटबंध गोपालगंज जिला को बाढ़ से सुरक्षा प्रदान करता है। सारण तटबंध का उक्त भाग और इससे जुड़े विभिन्न छरकी बाढ़ एवं कटाव की दृष्टि से अति-संवेदनशील हैं।

    बांध को सुदृढ़ता मिलेगी

    विभाग द्वारा प्रस्तावित उच्चीकरण, सुदृढीकरण एवं पक्कीकरण कार्य से तटबंध को सुदृढ़ता मिलेगी। इससे बाढ़ अवधि में गंडक में अत्यधिक जलस्राव की स्थिति में भी कटाव व टूटान से सुरक्षा मिल सकेगी। साथ ही प्रस्तावित भाग में अवस्थित अति-संवेदनशील छरकियों पर बेहतर पर्यवेक्षण हो सकेगा और बाढ़ संघर्षात्मक सामग्रियों की ढुलाई शीघ्र एवं सुगमता से हो सकेगी।

    मशरक में मुख्य सड़क के दोनों किनारे खड़ी गाड़ियों से परेशानी

    व्यवस्था को सुदृढ़ करने वाले ही अगर कुव्यवस्था फैलाने लगे तो आमलोगों काे कोई क्या कहे । मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के राम-जानकी पथ मशरक चंदेश्वर मोड़ पर उत्पाद थाना द्वारा रोड के दोनों किनारे जब्त की गई गाड़ियां खड़ी कर दी गई है।

    वहीं मशरक-महम्मदपुर छपरा पथ के दोनों किनारे बालू, गिट्टी लदे ट्रक एवं शराब तस्करी में जब्त गाड़ियो को खड़ा कर दिया गया है।

    राहगीरों व वाहनों के सही तरीके से परिचालन के लिए बनी चौड़ी सड़क पर वाहनों को खड़ा किए जाने से सड़क संकीर्ण हो गई और खतरा बढ़ गया है।

    यही कारण है कि सड़क से गुजरने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसे आए दिन दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।

    जब्त कर सड़क किनारे खड़ी की गई गाड़ियां धूप, धूल वर्षा एंव लताओं से आच्छादित होने के कारण सड़ने लगी है। राम-जानकी पथ के चंदेश्वर मोड़ पर स्थित उत्पाद थाना द्वारा जब्त गाड़ी रोड के दोनों किनारे खड़ी की गई हैं।यहां बड़े वाहन के आ जाने पर जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है।

    बताया गया कि कोर्ट द्वारा रिलीज आर्डर पास होने के बाद वाहन मालिक अपने वाहन को ले जाते हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा कुछ जब्त वाहन को दूसरे स्थान पर रखा गया है। वहां चौकीदारों द्वारा रखवाली की जाती है, लेकिन सड़क किनारे खड़े जब्त वाहन काफी कष्टदायक साबित हो रहे है।

    ये भी पढ़ें

    Bihar News: बिहार के सभी सरकारी दफ्तर में लागू होगा नया सिस्टम, मुख्य सचिव ने कर दिया एलान

    Ara News: आरा के सरकारी शिक्षक हो जाएं सावधान, डीएम का आ गया है आदेश; सभी की लिस्ट हो रही तैयार

    comedy show banner
    comedy show banner