इस BJP MLC पर छेड़खानी का आरोप, 20 अप्रैल को जा सकती है सदस्यता, जानिए
छेड़खानी के आरोपी भाजपा के एमएलसी लालबाबू प्रसाद पर लगे छेड़खानी के आरोप की जांच के लिए बनाई गई आचार समिति की बैठक हुई। लेकिन आज इस पर कोई फैसला नहीं लिया जा सका।
पटना [जेएनएन]। भाजपा के एमएलसी लालबाबू प्रसाद पर विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान एक महिला एमएलसी से छेड़खानी का आरोप है। इस घटना से गुस्साए महिला एमएलसी के विधायक पति ने लालबाबू की जमकर पिटाई कर दी थी।
घटना की जांच के लिए बनाई गई विधान परिषद की आचार समिति की आज बैठक हुई। लेकिन बैठक में न तो लालबाबू आये और न हीं, शिकायत करने वाली महिला पार्षद। इस कारण से सुनवाई टल गई। बैठक की अगली तारीख 20 अप्रैल को तय की गई है। इस दिन आचार समिति सुनवाई करेगी।
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में बोले सीएम नीतीश- प्रधानमंत्री पूरे देश में लागू करें शराबबंदी
यहां बता दें कि बजट सत्र के दौरान छेड़खानी का यह प्रकरण उजागर होने के बाद सभापति अवधेश नारायण सिंह ने इस मामले को विधान परिषद की आचार समिति को सुपुर्द कर दिया था। पीके शाही इस समिति के सभापति है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।