बापू के चित्र पर पुष्पांजलि के साथ चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समाराेह आरंभ
बापू का बिहार के चंपारण से गहरा नाता रहा है। बिहारवासी उनकी याद में आज से पूरे एक साल चंपारण शताब्दी समारोह मनाने जा रहे हैं। इसमें शामिल होने राष्ट्र ...और पढ़ें

पटना [जेएनएन]। बापू के चित्र पर पुष्पांजलि देने के साथ ही चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समाराेह का शुभारंभ पटना के सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर के ज्ञान भवन में हो गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मंच पर गाेपालकृष्ण गांधी, चंद्रशेखर धर्माधिकारी, प्रेरणा देसाई, मेधा पाटेकर, रजी अहमद, राजेंद्र सच्चर, सच्चिदानंद, टी सुब्बा राव, नीतीश कुमार, तेजस्वी व अशाेक चाैधरी भी माैजूद रहे। मंच पर एक नील का पाैधा रखा गया था।
चारू और विनय की जाेड़ी ने कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद बापू का प्रिय भजन-वैष्णव जन काे तेने कहिए प्रस्तुत किया।
सीएम नीतीश ने कहा - जिन्हें गांधी के विचारों से लेना देना नहीं, वो भी करेंगे कार्यक्रम
कुमार प्रशांत ने कहा कि इतिहास के बहुत सारे पन्ने बिहार के नाम हैं। गांधी बिनाेवा भावे और जयप्रकाश नारायण तक काेई कहानी ऐसी नहीं जाे बिहार के बगैर शुरू हाेती हो। यह देश में पहला अवसर है जब देश में चंपारण सत्याग्रह को लेकर इतना बड़ा आयाेजन हाे रहा है। कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन गांधी के विचार से हाे रहा है। तुषार गांधी व तारा गांधी भी आयाेजन में माैजूद हैं।
चंपारण सत्याग्रह के सौ साल पूरे
महात्मा गांधी के पहले सत्याग्रह के 100 साल पूरे होने पर सोमवार से ‘चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह’ की शुरुआत हुई है। यह समारोह एक साल तक चलेगा और 20 अप्रैल, 2018 को इसका समापन होगा। आज से दो दिनों तक ‘राष्ट्रीय विमर्श’होगा। विमर्श में गांधीजी की स्मृतियों को ताजा किया जाएगा।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी 17 अप्रैल को शताब्दी समारोह के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और देश की आजादी में योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करेंगे।
चंपारण सत्याग्रह: इस गांव की गरीबी ने गांधी को झकझोरा, वस्त्र त्याग धारण कर ली धोती
11 अप्रैल को मुजफ्फरपुर में चंपारण सत्याग्रह स्मृति समारोह
11 अप्रैल को मुजफ्फरपुर में चंपारण सत्याग्रह स्मृति समारोह का आयोजन किया जायेगा। इसमेें महात्मा गांधी को जिस प्रकार गाड़ी में बैठा कर खींचा गया था, उसे नाट्य रूपांतरण के जरिये दिखाया जायेगा। समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे।
जन शिक्षा निदेशालय के 124 कला जत्थे भी अगले एक साल तक पंचायतवार नुक्कड़ नाटक और गीतों का कार्यक्रम करेंगे। नाटक व गीतों के जरिये गांधी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाया जायेगा।
इसके अलावा सूचना व जनसंपर्क विभाग शताब्दी समारोह को लेकर मल्टीमीडिया वैन भी चलायेगा, जो जिला व अनुमंडलों में जायेगा। ऐसे वैन में टीवी, सीडी समेत गांधी के विचारों के कोटेशन लगे होंगे। इन वैन के जरिये जगह-जगह पर गांधी पर बनी डाॅक्यूमेंट्री दिखायी जाएगी। पर्यटन विभाग तिरहुत प्रमंडल में जहां-जहां गांधी गये थे, वहां शिलालेख लगवायेगा, जबकि कला, संस्कृति व युवा विभाग फिल्म फेस्टिवल का आयोजन करेगा।
चंपारण सत्याग्रह शताब्दी 2017-18
-10-11 अप्रैल : पटना में राष्ट्रीय विमर्श
-11 अप्रैल : मुजफ्फरपुर में चंपारण सत्याग्रह स्मृति समारोह
-17 अप्रैल : पटना में अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी सम्मान समारोह
-18 अप्रैल : पूर्वी चंपारण के चंदरहिया से मोतिहारी तक गांधी स्मृति यात्रा
-अप्रैल 2018 तक : राज्य से सभी मिडिल, हाइ व प्लस टू स्कूलों में होगा गांधी कथा वाचन
-मई 17 से अप्रैल 18 तक : बापू आपके द्वार कार्यक्रम, घर-घर दस्तक देंगे साक्षरता कर्मी
-124 कला जत्था की टीम पंचायतों में करेगी नुक्कड़ नाटक व गीतों का मंचन
-जिला-अनुमंडलों में चलेगी मल्टीमीडिया वैन, दिखायी जायेगी गांधी पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्में
-तिरहुत प्रमंडल में जहां-जहां महात्मा गांधी गये, वहां लगेगा शिलालेख
-महात्मा गांधी पर फिल्म फेस्टिवल का होगा आयोजन
राष्ट्रीय विमर्श : मिनट टू मिनट कार्यक्रम
-राष्ट्रीय विमर्श : 10 अप्रैल
-उद्घाटन समारोह कार्यक्रम
-स्थान : सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर, समय : 11 बजे से
-अतिथियों का स्वागत : शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी
-दीप प्रज्जवलन व बापू के चित्र पर पुष्प अर्पण
-वैष्णव जन....भजन : चारु व विनय द्वारा
-अतिथियों का सम्मान : शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी
-स्वागत भाषण : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
-विशिष्ट वक्ता : डॉ रजी अहमद, प्रेरणा देसाई, मेधा पाटकर, सचिदानंद सिन्हा और न्यायमू्र्ति चंद्रशेखर धर्माधिकार
-उद्घाटन भाषण : पूर्व राज्यपाल गोपालकृष्ण गांधी
-अध्यक्षीय भाषण : न्यायमूर्ति राजेंद्र सच्चर
-प्रार्थना व गीत : डॉ एस एन सुब्बाराव
-धन्यवाद ज्ञापन : कुमार प्रशांत
10 अप्रैल : तकनीकी सत्र : चर्चा-परिचर्चा
-विषय : भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में चंपारण सत्याग्रह की भूमिका
वक्ता : रजी अहमद, रामचंद्र राही, अरविंद मोहन, ब्रजकिशोर सिंह और रामजी सिंह, प्रो बिंदु पूरी और फनीश सिंह.
विषय : महात्मा गांधी और उनका शिक्षा दर्शन
वक्ता : तारा गांधी भट्टाचार्या, नंदकिशोर आचार्य, प्रो दिनेश सिंह, डीएम दिवाकर, डॉ शारदा सथे केतकर और रविंद्र कुमार.
-विषय : महात्मा गांधी और उनका अहिंसा दर्शन
वक्ता : प्रो रूप रेखा वर्मा, प्रो राम वचन राय, प्रो दिलीप सिमेओन, डॉ उदयन वाजपेयी और प्रो पुरुषोत्तम अग्रवाल.
सांस्कृतिक कार्यक्रम :
शास्त्रीय संगीत गायन : लोकनाद के चारु व विनय द्वारा
मोहन टू महात्मा नाटक का मंचन: अभिनेता टॉम अल्टर, सइद आलम, हरिश छाबड़ा, हिमांशु श्रीवास्तव, निति फूल, अंजू छाबड़ा समेत अन्य कलाकार.
17 को होगा स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान
17 अप्रैल को पटना में अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी सम्मान समारोह होगा. इसमें देश भर के स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया जायेगा और स्वतंत्रता आंदोलन के योद्धाओं के प्रति श्रद्धांजलि दी जायेगी। इसमें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत गांधी के परिवार के लोग भी शामिल होंगे।
18 अप्रैल को ‘गांधी स्मृति यात्रा’ का आयोजन होगा। पूर्वी चंपारण के चंदरहिया से मोतिहारी तक यह पदयात्रा होगी, जिसमें मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।
स्कूलों में होगा गांधी कथा का वाचन
चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह को लेकर राज्य के मिडिल, हाइ और प्लस टू स्कूलों में अगले एक साल तक हर दिन चेतना सभा (प्रार्थना) के बाद गांधी कथा का वाचन किया जायेगा। इसमें गांधी से जुड़ी 50 कहानियां तैयार की गयी हैं, जिनका पाठ किया जायेगा।
स्कूल की बाल संसद, मीना मंच या फिर शिक्षक इसका पाठ करेंगे. वहीं, मई से राज्य भर में ‘बापू आपके द्वार’ कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इसमें जन शिक्षा के 48 हजार साक्षरताकर्मी 1,68,214 बसावटों और इसमें रहनेवाले करीब तीन लाख परिवार के घरों में जाकर दस्तक देंगे।
वे गांधी के विचारों के साथ-साथ शराबबंदी के बाद नशामुक्ति के लाभ को भी लोगों को बतायेंगे. इसके लिए दो साक्षरता कर्मियों की एक टीम बनेगी और ये टीमें एक-एक कर सभी घरों में जायेंगी।
साक्षरताकर्मी गांधी के विचारों को बतायेंगे और एक पंपलेट (छोटी पुस्तिका) देंगे। इसमें गांधी के कोटेशन को रखा गया है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने साक्षरताकर्मियों को जिलावार घरों के आधार पर साल भर का कार्यक्रम तैयार करने का निर्देश दिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।