Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE ने जारी किया सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट, 10वीं में 94 और 12वीं में 88 प्रतिशत छात्र पास

    Updated: Mon, 05 Aug 2024 07:37 PM (IST)

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। 10वीं कक्षा में पास फीसदी 93.60 रहा। जबकि 12वीं में 87.98 फीसदी विद्याथी पास हुए हैं। बता दें कि 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 15 जुलाई से 22 जुलाई 2024 तक देश भर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

    Hero Image
    सीबीएससी की सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट जारी।

    जागरण संवाददाता, पटना। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10 वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा रिजल्ट घोषित कर दिया है। विद्यार्थी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

    सीबीएसई की ओर से कक्षा 10 वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 15 जुलाई से 22 जुलाई 2024 तक देश भर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

    कक्षा 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की गई थी, जो एक या दो विषय पास नहीं कर पाए थे।

    कितने छात्रों ने दी थी परीक्षा?

    सीबीएसई बोर्ड 10 वीं और 12 वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 15, 16, 18, 19, 20 और 22 जुलाई को आयोजित की गई थी। जिसमें कुल दो लाख विद्यार्थियों शामिल हुए। जबकि 12 वीं के 1,22,170 विद्यार्थी और 10 वीं के 1,32,337 विद्यार्थी शामिल हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर विषय में 33 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य

    सीबीएसई के नियमों के मुताबिक, परीक्षा पास करने के लिए हर विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है। 10वीं कक्षा में पास फीसदी 93.60 रहा। जबकि 12वीं में 87.98 फीसदी विद्याथी पास हुए हैं।

    ये भी पढ़ें- Bihar School Holidays: बिहार के सरकारी विद्यालयों में छह दिन और छुट्टी बढ़ी, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

    ये भी पढ़ें- Bihar News: सरकारी विद्यालयों में आईसीटी लैब की होगी जांच, खराबी मिलने पर प्रिंसिपल पर होगी कार्रवाई