CBSE Supplementary Result: सीबीएसई ने जारी किया 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट, 38.36% छात्र पास हुए
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है जिसमें 38.36% विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इस परीक्षा में 138666 विद्यार्थी शामिल हुए थे जिनमें से 53201 पास हुए। लड़कियों का पास प्रतिशत 41.35% और लड़कों का 36.79% रहा। असंतुष्ट छात्र अगली बोर्ड परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

जागरण संवाददाता, पटना। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर किया। 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा में कुल 38.36 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इस बार सप्लीमेंट्री परीक्षा में कुल 1,43, 881 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
इनमें से 1,38,666 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा में कुल 53201 विद्यार्थी पास हुए हैं। बोर्ड की ओर से 15 जुलाई को परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा संचालन के लिए 963 केंद्र बनाया गया था।
सप्लीमेंट्री परीक्षा में लड़कियों की पास प्रतिशत 41.35 और लड़कों की पास प्रतिशत 36.79 प्रतिशत है। वहीं, सीडब्लूएसएसन कैटेगरी के विद्यार्थियों की पास प्रतिशत 50.18 प्रतिशत है।
अगर कोई विद्यार्थी सप्लीमेंट्री परीक्षा के मार्क्स से संतुष्ट नहीं है तो अगले वर्ष आयोजित होने वाली बोर्ड की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
सीबीएसई के नए रिजनल हेड गोपाल लाल यादव ने संभाला कार्यभार
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के क्षेत्रीय कार्यालय के नए रिजनल हेड गोपाल लाल यादव ने शुक्रवार को कार्यभार संभाला। पूर्व क्षेत्रीय निदेशक अनिल कपूर ने उन्हें बधाई देते हुए विभिन्न विभागीय फाइल को सौंपा। इससे पहले गोपाल लाल यादव डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत थे।
फिलहाल पुराने रीजनल कार्यालय से ही काम होगा। दीघा के घुड़दौड़ स्थित नए रीजनल कार्यालय का शुभारंभ पिछले दिनोंं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नए भवन का उद्घाटन किया था। नए भवन में शिफ्टिंग में करीब एक माह का वक्त लगेगा।
सीबीएसई का नया क्षेत्रीय कार्यालय 2.4 एकड़ एरिया में फैला है। इस दो मंजिला भवन में अत्याधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। नए भवन को 47.5 करोड़ रुपये की लगात से तैयार किया गया है।
नए भवन में बोर्ड से जुड़े कार्यो के लिए अलग-अलग आठ काउंटर बनाए गए हैं। इसके साथ ही शिक्षको के लिए अत्याधुनिक कॉन्फ्रेंस हॉल ट्रेनिंग एरिया भी बनाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।