Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE 12th Result: लड़कियों ने मारी बाजी, गया की शिवा बनी बिहार टॉपर

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Sun, 28 May 2017 11:08 PM (IST)

    सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा का परिणाम रविवार को घोषित किया जा चुका है। गया की शिवा बिहार टॉपर बनीं हैं। कला में ऐशानी श्रीवास्तव एवं इश्रा ऋधि संयुक्त टॉपर बनी।

    CBSE 12th Result: लड़कियों ने मारी बाजी, गया की शिवा बनी बिहार टॉपर

    पटना [जेएनएन]। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने रविवार को 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। विज्ञान संकाय में गया के करेन मेमोरियल हाईस्कूल की शिवा साइंस में 97 फीसद अंक  प्राप्त कर स्टेट टॉपर बनी है।

    पटना के बीडी पब्लिक स्कूल के छात्र केशव आनंद ने 96.8 फीसद अंक लाकर प्रदेश में दूसरा एवं राजधानी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं पटना के प्रेमालोक मिशन स्कूल के कर्ण राज ने 96.4 फीसद अंक प्राप्त कर स्टेट में तीसरा स्थान प्राप्त किया। पटना जोन की टॉपर रांची डीपीएस की मुस्कान खोवाल रहीं। उसे कॉमर्स में 98.2 फीसद अंक प्राप्त हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाणिज्य में पटना डीपीएस की आयुषी 95.8 फीसद अंक प्राप्त कर स्टेट टॉपर बनीं। इस संकाय में बीडी पब्लिक की छात्रा आकांक्षा एवं संत कैरेंस हाईस्कूल के छात्र ऋतुराज शंकर संयुक्त रूप से स्टेट में दूसरे स्थान पर रहे। दोनों को 95.6 फीसद अंक हासिल हुए हैं। वाणिज्य में राज्य में तीसरा स्थान लोयला हाईस्कूल के छात्र सुशांत भूषण को मिला, उन्हें 95.2 फीसद अंक मिला है।  

    कला संकाय में पटना के नॉट्रेडेम एकेडमी की छात्रा ऐशानी श्रीवास्तव एवं होली मिशन सेकेंड्री स्कूल की इश्ना ऋद्धि 96 फीसद अंक लाकर संयुक्त रूप स्टेट टॉपर रहीं। एकेडमी की छात्रा अनुश्री एवं अमिषा शरण को 95 फीसद अंक हासिल कर स्टेट में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी स्कूल की छात्रा एना वर्मा 94.6 फीसद अंक लाकर कला संकाय में तीसरा स्थान प्राप्त किया।  

    पिछले साल की तुलना में इस बार लगभग तीन फीसद परीक्षार्थी कम सफल हुए हैं। इस साल बिहार के 67 फीसद छात्रों को ही सफलता मिली। सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी लखन लाल मीणा ने बताया कि पटना जोन में बिहार से झारखंड का रिजल्ट बेहतर रहा है। झारखंड के 83 फीसद परीक्षार्थियों को सफलता मिली है। 

    यह भी पढ़ें: CBSE Result 2017: नोयडा की रक्षा बनीं 12वीं की टॉपर, कुल 82 फीसद पास

    81.7 फीसद बेटियां हुईं सफल

    पटना जोन में बेटियों का रिजल्ट बेटों से 11.30 फीसद बेहतर रहा। परीक्षा में 25714 छात्राएं शामिल हुईं थी, इसमें 21001 सफल रहीं। इनका सफलता फीसद 81.70 रहा। 42852 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें 30158 को सफलता मिली। छात्रों का सफलता दर 70.60 रहा।

    यह भी पढ़ें: CBSE 12th Result: आ गये हैं नतीजे, जानने के लिए खोलें ये वेबसाइट