Patna News: मजदूर के भेष में आए CBI अधिकारी, सैन्य इंजीनियर को घूस लेते किया गिरफ्तार
सीबीआई ने पटना में दरभंगा एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात सैन्य इंजीनियर कौशलेश कुमार को 50 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया। सड़क बिल के भुगतान के लिए रिश्वत मांगी गई थी। शिकायत सही पाए जाने पर सीबीआई ने इंजीनियर को रंगे हाथ पकड़ा। तलाशी में लाखों रुपये और संपत्ति के कागजात बरामद हुए हैं। सीबीआई मामले की जांच कर रही है।
राज्य ब्यूरो, पटना। सीबीआई की एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने दरभंगा एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात सेना के सहायक इंजीनियर कौशलेश कुमार को 50 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
दरभंगा एयरफोर्स स्टेशन परिसर में बनी सड़क के बिल भुगतान और किये गये कार्य की नपाई के बदले घूस की राशि मांगी गई थी। सीबीआई ने शिकायत के बाद जांच में शिकायत सही पाई, जिसके बाद एसीबी की टीम ने सहायक इंजीनियर को घूस की राशि लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।
एयरफोर्स स्टेशन कार्यालय से हुई गिरफ्तारी
आरोपी की गिरफ्तारी एयरफोर्स स्टेशन कार्यालय से की गई है। गिरफ्तारी के बाद सीबीआई की टीम ने आरोपी कौशलेश कुमार के एमईएस एरिया, एयरफोर्स स्टेशन और दरभंगा स्थित घर की तलाशी ली।
इसमें आरोपी के नाम पर विभिन्न बैंकों के खातों में 63 लाख 11 हजार 651 रुपये जमा पाए गए। वहीं, छह लाख रुपये से अधिक की दो संपत्ति के कागजात जब्त किए गए हैं। इसके साथ ही हुंडई कार और स्कूटी भी मिली है। तलाशी के दौरान डिजाइन किए गए आभूषण भी बरामद हुए हैं।
सूत्रों के अनुसार, सीबीआई को इस बारे में शिकायत की गई थी कि बिल भुगतान के बदले इंजीनियर कमीशन की मांग कर रहे हैं। ठेकेदार की शिकायत के बाद सत्यापन में मामला सही पाया गया।
सत्यापन के दौरान ठेकेदार ने कमीशन के पैसे किस्त में देने की बात कही, जिसे गैरिसन इंजीनियर ने स्वीकार कर लिया।
मजदूर के वेश में पहुंचे अधिकारी
सूत्रों के अनुसार, अभियान के दौरान सीबीआई के अधिकारियों ने मजदूर के वेश में परिसर में प्रवेश किया। एक टीम परिसर के बाहर इंतजार कर रही थी। इंजीनियर को पकड़े जाने के बाद दूसरी टीम ने एयरफोर्स स्टेशन परिसर में प्रवेश की कोशिश की, लेकिन गेट पर सुरक्षा इंचार्ज से उनकी बहस हो गई।
सीबीआई अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार की भी शिकायत दर्ज कराई गई है। मामले में सीबीआई के स्तर पर प्राथमिकी दर्ज किए जाने की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें-
'BJP को हराने के लिए एक हो जाता है 22 जातियों वाला मुसलमान', विधायक के बयान से सियासी हलचल तेज
ईडी ने उदाहरण के साथ सामने रखा टेंडर का खेल, रिशु श्री और संजीव हंस को कितना मिला? ये भी हुआ साफ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।