Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में भ्रष्टाचारियों, रिश्वतखोरों की आने वाली है शामत, इन नंबरों पर कॉल कर बेइमानों को सिखा सकेंगे सबक

    By Jagran NewsEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Thu, 02 Nov 2023 02:45 AM (IST)

    बिहार में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की कवायद सालों से चल रही है। भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ होने वाली कार्रवाई में तेजी लाने के लिए सरकार ने अब आम जन से सहयोग लेने का निर्णय लिया है। बिहार के नागरिक अब रिश्वत मांगने निर्माण में गड़बड़ी अवैध संपत्ति अर्जित करने के मामले में सीधे सरकार से शिकायत कर सकेंगे। इसके लिए सरकार ने कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

    Hero Image
    निगरानी विभाग ने भ्रष्टाचारियों के खिलाफ शिकायत करने के लिए मो. नंबर जारी किए। (सांकेतिक फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की कवायद वर्षों से जारी है। निगरानी ब्यूरो, विशेष निगरानी इकाई और आर्थिक अपराध इकाई जैसी संस्थाएं भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चला रही हैं।

    भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ होने वाली कार्रवाई में गति लाने के लिए सरकार ने अब आम जन से सहयोग लेने का निर्णय लिया है। 

    प्रदेश के नागरिक रिश्वत मांगने, निर्माण में गड़बड़ी, अवैध संपत्ति अर्जित करने के मामले में सीधे सरकार से शिकायत कर सकेंगे। इसके लिए सरकार ने एक साथ कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

    गोपनीय रखी जाएगी पहचान

    निगरानी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, विभाग के अंतर्गत संचालित होने वाले इन हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। जब तक व्यक्ति नहीं चाहेगा उसकी पहचान उजागर नहीं की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेल्पलाइन नंबरों पर भ्रष्टाचार से जुड़ी अलग-अलग शिकायतों के लिए अलग-अलग नंबर जारी किए गए हैं। नंबरों पर मौखिक शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी। जबकि लिखित शिकायत के लिए ई-मेल भी जारी किया गया है।

    विभाग के अनुसार, हेल्पलाइन नंबर सक्रिय कर दिए गए हैं और इन नंबरों पर किसी भी वक्त शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी।

    पुलिस-प्रशासन संबंधी शिकायतों के लिए यहां करें संपर्क

    पुलिस, प्रशासन और अन्य सरकारी महकमे में रिश्वत की शिकायत के लिए 0612- 2215344, 2215043 और 7765953261 नंबर जारी किए गए हैं। इसके अलावा कार्यालय का पता भी दिया गया है। पता इस प्रकार है- निगरानी ब्यूरो, 6 सर्कुलर रोड, पटना।

    आय से अधिक संपत्ति के लिए यहां सपंर्क करें

    आय से अधिक संपत्ति जमा करने के खिलाफ 0612-2506253 और 9431800122 मोबाइल नंबर पर शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा, विशेष (निगरानी) इकाई, 5- दारोगा राय पथ, पटना-15 पते पर भी शिकायत पत्र लिख सकते हैं।

    तकनीक व निर्माण संबंधी शिकायत के लिए यहां करें संपर्क

    तकनीकी मामलों एवं निर्माण संबंधी कार्यों की शिकायतों के लिए- 0612-2215081 और 8544419040 पर फोन कर शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा, तकनीकी परीक्षक कोषांग, ब्लॉक-2 (पार्ट), मुख्य सचिवालय, पटना-1 पते पर पत्र-व्यवहार कर सकते हैं।

    अन्य शिकायतों के लिए यहां करें संपर्क

    भ्रष्टाचार से संबंधित अन्य शिकायतों के लिए मो. नंबर 0612-2217048  पर कॉल कर सकते हैं। वहीं, 0612-2232704 पर शिकायत फैक्स कर सकते हैं। इसके अलावा निगरानी विभाग, सूचना भवन, चौथी मंजिल पर पत्र व्यवहार और svccvd@nic.in पर मेल कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Bihar: 'मलाईदार विभाग लेकर भ्रष्टाचार में डूबे तेजस्वी यादव', नित्यानंद राय का महागठबंधन सरकार पर हमला

    Bihar Politics: 'भाजपा युवाओं को तलवार दे रही और हम कलम', डिप्टी CM तेजस्वी यादव का BJP पर करारा प्रहार