Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CAA Bihar Protest News: RJD ने जगह-जगह रोकी ट्रेनें, यात्रियों ने पूछा- यही है जनहित का आंदोलन?

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Sat, 21 Dec 2019 09:56 PM (IST)

    CAA Bihar Protest News आरजेडी के सीएए व एनआरसी के विरोध में आयोजित बिहार बंद के दौरान आंदोलनकरियों ने जगह-जगह ट्रेनें रोक दीं। इससे रेल यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

    CAA Bihar Protest News: RJD ने जगह-जगह रोकी ट्रेनें, यात्रियों ने पूछा- यही है जनहित का आंदोलन?

    पटना [जेएनएन]। बिहार में खराब मौसम के कारण ट्रेनों का परिचालन पहले से ही प्रभावित है। शनिवार को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) व राष्‍ट्रीय नागरिकता रजिस्‍टर (एनआरसी) के खिलाफ राष्‍ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के बिहार बंद के दौरान भी ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ। इससे आम रेल यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। उन्‍होंने आंदोलनकारियों से सवाल किया कि आम यात्रियों को परेशान करने का यह कैसा जनहित का आंदोलन है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जगह-जगह रोकी गईं ट्रेनें

    बिहार बंद के कारण जगह-जगह ट्रेनों को रोका गया। पटना, जहानाबाद, नालंदा सहित कई जगह ट्रेनें रोक दी गईं। नालंदा के बिहारशरीफ स्‍टेशन पर श्रमजीवी एक्‍सप्रेस को रोक दिया गया। उधर, जहानाबाद में जन-शताब्‍दी एक्‍सप्रेस खड़ी रही।

    आंदोलनकारियों ने इस्लामपुर में पैसेंजर ट्रेन तो सहरसा में सिमरी बख्तियारपुर-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन को सिमरी रेलवे स्टेशन पर रोका गया। मधेपुरा में पैसेंजर ट्रेन रोकी गई। सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर रानीबाग रेलवे क्राॅसिंग पर मालगाड़ी को रोककर प्रदर्शन किया गया।

    पूर्व मध्य रेल ने बताया, ये ट्रेनें रहीं प्रभावित

    पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार ने विभिन्न रेल खंडों पर गाड़ियों के परिचालन की स्थिति की जानकारी दी। उन्‍होंने बताया.

    - जहानाबाद कोर्ट  स्टेशन पर बंद समर्थकों ने 0.06 जे गाड़ियों का परिचालन रोक दिया जो 07.28 बजे शुरू हो गया।

    - सुबह 07.30 बजे कमतौल और जोगियारा स्टेशनों के बीच देबली बंधौली हाल्ट पर भीड़ ने 07.30 बजे गाड़ी संख्या 75207 को रोक दिया।

    - इस्लामपुर स्टेशन पर सुबह 06.20 बजे से 07.00 बजे तक इस्लामपुर-पटना सवारी गाड़ी का परिचालन बाधित रहा।

    - पावापुरी रोड एवं बिहारशरीफ स्टेशनों के बीच जी 34 ए पर गाड़ी संख्या 12391 का परिचालन 08.20 बजे से 08.56 बजे तक रोकी गई।

    - जहानाबाद एवं टेहटा स्टेशनों के बीच मेहसी स्टेशन पर बंद समर्थकों ने गाड़ी संख्या 63243 पर 08.30 बजे  पथराव किया। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

    - गया- मुगलसराय के बीच भभुआ स्टेशन पर गाड़ी संख्या 63296 को 07.05 बजे से 07.13 बजे तक रोका गया।  

    - दानापुर मंडल के दनियावां फतुहा के बीच 9.14 से 9.45 के बीच गाड़ी संख्या 63329 का परिचालन बाधित 

    - समस्तीपुर दरभंगा रेलखड के हायाघाट स्टेशन पर गाड़ी संख्या 12565  प्रातः 8.51 से  9.14 तक बाधित। तथा किशनपुर स्टेशन पर गाड़ी संख्या 12583 प्रातः 8.14 से 9.32 बजे तक बाधित। 

    - करपुरिगग्राम एवं खुदीराम  बोस पूसा स्टेशनों के बीच गाड़ी संख्या 12565 का परिचालन प्रातः 10.बजे से बाधित। 

    - बरौनी कटिहार रेलखंड पर खगरिया स्टेशन पर गाड़ी संख्या 15713 का परिचालन 9 15 से 9.25 तक बाधित।

     - सहरसा मानसी रेलखंड पर सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर गाड़ी संख्या 75207 का परिचालन प्रातः 9.14 से बाधित। 

    - सहरसा सुपौल के बीच पंचगछिया स्टेशन पर 9.50 से 10.04 बजे तक बाधित। गाड़ी संख्या 55502 प्रभावित।

     - सीतामढ़ी दरभंगा स्टेशनों के बीच देवराबंधुली स्टेशन पर गाड़ी संख्या 75228 का परिचालन 7.30 से 9.30 तक बाधित। 

    - राजेन्द्र नगर गुलजारबाग स्टेशन के बीच पटना धनबाद इंटरसिटी 13732 का परिचालन 8.33 से 8.39 तक बाधित। 

    - दौरम मधेपुरा स्टेशन पर 75261 पूर्णिया सहरसा मेमू ट्रेन 17564 सहरसा बड़हरा कोठी मेमू का परिचालन 8.40 से बाधित। 

    - जहानाबाद कोर्ट स्टेशन पर 13347 पलामू एक्सप्रेस तथा 13244 गया पटना मेमू ट्रेन का परिचालन 7.10 से7.28 तक बाधित  

    - जनकपुर रोड स्टेशन पर 9.35 से 10.05 तथा अवपुर स्टेशन पर 10.35 से  75207 का परिचालान बाधित। 

    - 12.समस्तीपुर में 12565 का परिचालान 10. 19 से 10.30 तक बाधित। 

    - सिमरी बख्तियारपुर में 555666 का परिचालन 9.17 से बाधित।