Bihar News: बिल्डर ने बिना नक्शा पास कराए खोदवाया 30 फीट गड्ढा, कई घरों की हिल गई नींव
पटना के बोरिंग रोड पर एक बिल्डर द्वारा 30 फीट गहरा गड्ढा खोदने से कई घरों के गिरने का खतरा पैदा हो गया। आधी रात को सूचना मिलने पर जिलाधिकारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एनडीआरएफ टीम भेजी और प्रभावित घरों को खाली कराया। सुबह जिलाधिकारी ने स्वयं मौके का दौरा किया और मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की।
-1750650367164.webp)
बोरिंग केनाल रोड में अवैध खोदाई के कारण आसपास की इमारतों की नींव हिल गईl (सौ. जिला प्रशासन)
जागरण संवाददाता, पटना। राजधानी के बोरिंग रोड चौराहे के पास शनिवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब बिल्डर द्वारा अवैध तरीके से जन सुरक्षा की अनदेखी कर खोदवाए गए 30 फीट गड्ढ़े के कारण कई घरों के गिरने का खतरा उत्पन्न हो गया।
जान-माल के नुकसान की आशंका से डरे-सहमे लोगों ने इसकी सूचना आधी रात जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम को दी। उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए रात में ही एडीएम आपदा प्रबंधन एवं एनडीआरएफ की टीम को भेजा। सुरक्षात्मक कार्रवाई की गई। एहतियातन घरों को खाली कराया गया।
सुबह में स्वयं जिलाधिकारी भी हालात का जायजा लेने पहुंचे। मामले की जांच के लिए उन्होंने तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। डीएम ने कहा है कि प्रविधानों का उल्लंघन सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी।
देर रात डीएम ने की कार्रवाई
जिलाधिकारी ने बताया कि शनिवार रात करीब दो बजे उन्हें दूरभाष पर सूचना मिली कि बोरिंग रोड चौराहा स्थित एक बड़ी मिठाई दुकान के पास बिल्डर ने बड़ा गड्ढ़ा करवा दिया है। इससे आसपास के घरों पर खतरा है। इसके बाद उन्होंने आपदा प्रबंधन के एडीएम डीपी शाही एवं एनडीआरएफ टीम को तुरत स्थल पर भेजा। सुरक्षा के मद्देनजर इन लोगों ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी।
रविवार सुबह लगभग 8:30 बजे स्वयं जिलाधिकारी भी पहुंचे। वहां की स्थिति का मुआयना करने के साथ स्थानीय लोगों से भी बात की। लोगों ने कहा कि बिल्डर ने दो-तीन घरों से सटाकर बड़ा गड्ढ़ा कर दिया है। उसमें पानी भर गया है। इससे आसपास के घरों पर खतरा हो गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि इन मकानों में रहने वाले लोग असुरक्षित महसूस कर रहे थे। सुरक्षा दृष्टिकोण से घरों को खाली कराया गया है। भवनों को गिरने से बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। निरीक्षण के क्रम में आसपास के अन्य मकानों एवं दुकानों को भी चिह्नित कर खाली करने का निर्देश दिया गया है। उस क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है।
तीन सदस्यीय टीम, जांच रिपोर्ट पर प्राथमिकी
जिलाधिकारी ने कहा कि तत्काल तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है। अपर जिला दंडाधिकारी (आपदा प्रबंधन), अपर नगर आयुक्त तथा सदर डीसीएलआर रखे गए हैं। समिति को इस तथ्य की जांच करने का निर्देश दिया गया है कि बिल्डर ने बिल्डिंग बायलाज, आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं अन्य सुसंगत प्रविधानों का पालन किया गया है अथवा नहीं।
उल्लंघन पाए जाने की स्थिति में बिल्डर पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज करते हुए अन्य आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसी स्थिति अन्य स्थानों पर उत्पन्न नहीं हो इसके लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। अनुमंडल पदाधिकारियों को अनुश्रवण की जिम्मेदारी दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।