Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जदयू ने पीएम मोदी को कहा- आइटम ब्वॉय, बीजेपी ने तरेरी आंख

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Thu, 16 Mar 2017 11:05 PM (IST)

    विधान परिषद में चर्चा के दौरान जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने पीएम मोदी को आइटम ब्वॉय कहकर संबोधित किया, इसपर बीजेपी ने जमकर हंगामा किया।

    जदयू ने पीएम मोदी को कहा- आइटम ब्वॉय, बीजेपी ने तरेरी आंख

    पटना [जेएनएन]। बिहार विधान परिषद के बजट सत्र के दौरान  वर्ष 2017-18 के आय-व्यय पर हुए वाद-विवाद  के दौरान प्रधानमंत्री को आइटम ब्वॉय कहे जाने पर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच जमकर नोकझोंक हुई।

    जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी को आइटम ब्वॉय कह कर संबोधित किया, नीरज के इस बयान से बीजेपी सदस्य नाराज हो गए और सदन में हंगामा करने लगे। इसके बाद उपसभापति ने मामला शांत करवाया।

     दरअसल विधान परिषद में चर्चा के दौरान जदयू के नीरज कुमार जब सरकार की उपलब्धियां बता रहे थे तब विपक्ष ने बाढ़ व सुखाड़ की स्थिति पर भी उनसे बोलने को कहा। विधान परिषद में जदयू एमएलसी नीरज कुमार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर उन्हें आइटम ब्वॉय कह कर तंज किए जाने पर विपक्षी सदस्यों में जमकर हंगामा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें:  तेजस्वी यादव ने कहा- रामकृपाल तो एेसे बोल रहे जैसे पैदा ही RSS में हुए हों

    विपक्ष के एमएलसी लालबाबू प्रसाद का कहना था नीरज कुमार ने प्रधानमंत्री को आइटम ब्वॉय कहकर अपमानित किया है। इसपर नीरज कुमार ने कहा की उन्होंने कोई गलत बात नहीं कहा है। पीएम ने सहरसा में कोसी के बाढ़ के समाधान के लिये वायदा किया था लेकिन वो नेपाल गये और सिर्फ बाबा पशुपतिनाथ का दर्शन कर लौट आये।

    अगर उन्होंने बिहार के कोसी के इलाके के लिये बात की और कई प्रयास किया तो उसे सार्वजनिक करें।  इस मसले पर बीजेपी सदस्य लालबाबू ने कहा सत्तापक्ष के लोग हमेशा पीएम के खिलाफ इसी तरह के भाषा का प्रयोग करते हैं जिसका पार्टी हमेशा विरोध करेगी।

    यह भी पढ़ें: बिहार में फिर आया एक 'एलियन बच्‍चा', दो महीने में चौथे का जन्‍म