Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSSC paper leak: सुधीर के भांजे ने कहा- नाना ने दिए थे प्रश्नपत्र और आंसरशीट

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Thu, 02 Mar 2017 11:15 PM (IST)

    बीएसएससी के अध्यक्ष सुधीर कुमार के भांजे ने खुलासा किया है कि उसे प्रश्नपत्र और आंसरशीट उसके नाना ने दिए थे।

    BSSC paper leak: सुधीर के भांजे ने कहा- नाना ने दिए थे प्रश्नपत्र और आंसरशीट
    पटना [जेएनएन]। एसआइटी ने बीएसएससी के अध्यक्ष सुधीर कुमार के भांजे आशीष कुमार को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है, उसने पूछताछ के दौरान एसआइटी को बताया कि बीएसएससी का प्रश्नपत्र और आंसरशीट उसे हजारीबाग में नाना ने दिये थे।
    आशीष के दिये गये इस जवाब के बाद अब सुधीर कुमार के पिता राधा प्रसाद भी जांच के घेरे में आ गये है और एसआइटी उनसे भी पूछताछ कर सकती है। आशीष कुमार को रिमांड पर लेने की इजाजत न्यायालय द्वारा मंगलवार को ही मिल गयी थी, लेकिन जेल से उसे बुधवार की शाम एसआइटी द्वारा लाया गया।
    आशीष ने बताया कि प्रश्नपत्र लेने के लिए वह हरिओम, अरुण के साथ वहां गया था और फिर उसे लेने के बाद नीरज को दिया था। इसके बाद उसने रैंडम क्लासेज के संचालक रामेश्वर को भी दिया था। उसने बताया कि कोचिंग संचालक से यह बात हुई थी कि जो भी कमाई होगी, उसका आधा हिस्सा उसे देना पड़ेगा और प्रति उम्मीदवार छह लाख रूपये लेने की बात हुई थी।
    बीएसएसएसी पीटी परीक्षा के पेपर लीक मामले में गया से गिरफ्तार पटना के कुरमीचक निवासी मुकेश कुमार को अपर जिला सत्र न्यायाधीश (पंचम) अटल बिहारी चतुर्वेदी की अदालत ने बुधवार को जमानत दे दी। वह परीक्षा के दौरान अपने मोबाइल के वाट्सएप पर आये प्रश्नों के उत्तर लिखते समय पकड़ा गया था। 
    गौरतलब है कि एसपीवाइ कॉलेज सेंटर में परीक्षा के दौरान मुकेश मोबाइल लेकर पहुंचा था। परीक्षा में पूछे गये प्रश्नों के उत्तर मुकेश के मोबाइल के वाट्सएप पर मौजूद थे। इसकी जानकारी परीक्षा के दौरान वीक्षक विनोद कुमार व जितेंद्र प्रसाद को लगी, तो इसकी सूचना कॉलेज के प्रिसिंपल सह केंद्राधीक्षक उमाशंकर को दी गयी।
    परीक्षार्थी का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया। परीक्षार्थी ने स्वीकार किया था कि उसके मोबाइल फोन नंबर (9835043884) पर नालंदा निवासी अंतोश कुमार (जो दिल्ली में एलडीसी की नौकरी करते हैं) ने अपने मोबाइल नंबर (8123857485) से वाट्सएप पर तीन बार मैसेज भेजे थे। इनमें पीटी परीक्षा के उत्तर अंकित थे।
    मुकेश ने बताया कि वह किसी तरह छुपा कर अपना मोबाइल परीक्षा हॉल में लेकर चला गया। परीक्षा के दौरान वाट्सएप पर आये मैसेज के सहारे प्रश्न हल कर रहा था, तो उसी वक्त वीक्षक द्वारा पकड़ लिया गया।

     यह भी पढ़ें:   मर्सिडीज से भी महंगी बिकती यह छिपकली, एक तस्कर गिरफ्तार

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें