Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Board 10th Result 2020: टॉपर्स की फैक्‍ट्री यह स्‍कूल, तय है कि इस साल भी कायम रखेगा साख

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Thu, 21 May 2020 04:52 PM (IST)

    BSEB Bihar Board 10th Result 2020 बिहार के जमुई में स्थित सिमुलतला आवासीय विद्यालय को टॉपर्स की फैक्‍ट्री कहा जाता है। ऐसे में उम्‍मीद की जा रही है कि इस साल भी टॉपर्स वही देगा।

    Bihar Board 10th Result 2020: टॉपर्स की फैक्‍ट्री यह स्‍कूल, तय है कि इस साल भी कायम रखेगा साख

    पटना, जेएनएन। BSEB, Bihar Board 10th Result 2020: बिहार बोर्ड (Bihar Board) साल 2020 की 10वीं (मैट्रिक) की परीक्षा का रिजल्‍ट (Result) जारी करने जा रहा है। इसके साथ ही लोगों की नजरें जमुई स्थित सिमुलतला आवासीय विद्यालय (Simultala Residential School) पर टिक गई हैं। लगातार कई सालों से टॉपर्स देते रहने के कारण इसे टॉपर्स की फैक्‍ट्री (Topper's Factory) भी कहा जाता है। सवाल यह है कि क्‍या इस साल के टॉपर्स भी सिमुलतला से ही निकलेंगे?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: LIVE Bihar Board 10th Result 2020: biharoardonline.bihar.gov.in पर कभी भी जारी हो सकता है रिजल्ट

    2010 से गुणवत्‍तापूर्ण शिक्षा दे रहा विद्यालय

    विदित हो कि साल 2000 में बिहार के विभाजन के बाद नेतरहाट आवासीय विद्यालय (रांची) तथा इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय (हजारीबाग) झारखंड में चले गए। तब बिहार में भी वैसी उच्‍च शिक्षा गुणवत्‍ता वाले विद्यालय (School) की जरूरत महसूस की गई। साल 2010 के नौ अगस्‍त को सिमुलतला आवासीय विद्यालय का उद्घाटन मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने किया। गुरुकुल पद्धति पर आधारित सह शिक्षा (Co-Education) वाला यह पूर्णत: अावासीय विद्यालय (Residential School) अपने स्‍थापना काल से ही उच्‍च गुणवत्‍ता की शिक्षा के लिए जाना जाता है। इसके विद्यार्थी (Students) बिहार बोर्ड की परीक्षाओं में तो टॉप करते ही रहे हैं, उन्‍होंने अन्‍य क्षेत्रों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

    साल 2019 में दिए टॉप 10 के 18 में 16 टॉपर

    बीते साल की बात करेंं तो साल 2019 के 10वीं के रिजल्ट में टॉप 10  की सूची में शामिल 18 में 16 विद्यार्थी सिमुलतला के ही थे। कुल 486 अंकों (97.2 फीसद) के साथ पहले स्‍थान पर सावन राज भारती रहे। 483 अंकों (96.6 फीसद) के साथ रोबिन राज सेकेंड टॉपर बने थे। तीसरे टॉपर प्रियांशु राज को 481 अंक (96.2 फीसद) मिले थे। चौथे टॉपर के रूप में सिमुलतला के ही विद्यार्थी आदर्श रंजन, आदित्य राय और प्रवीण प्रखर रहे। तीनों को 480 (96 फीसद) अंक मिले थे।

    2018 में भी टॉपर देने में रहा था पहला स्‍थान

    सिमुलतला को टॉपर देने की यह प्रतिष्‍ठा साल 2019 में पहली बार नहीं मिली थी। यह विद्यालय पहले भी टॉपर्स देता रहा है। साल 2018 के 10वीं के रिजल्ट में भी टॉप 10 में शामिल 23 विद्यार्थियों में सर्वाधिक 16 सिमुलतला के थे।

    साल 2020 में क्‍या होगा, सबों की टिकी नजर

    दरअसल, सिमुलतला बीते कई सालों से टॉपर्स देने का रिकॉर्ड बनाता अपने आ रहा है। सूत्रों की मानें तो इस साल भी टॉपर्स वेारफिकेशन के लिए विद्यालय के दो दर्जन से अधिक परीक्षार्थी बुलाए गए थे। इसे देखते हुए तय लग रहा है कि टॉपर्स लिस्‍ट में विद्यालय अपनी साख बरकरार रखने में सफल रहेगा।